केदारनाथ के डायरेक्टर ने कहा ये…

सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म केदारनाथ को 5 साल पूरे हो गए हैं. इस फिल्म ने फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा परफॉर्म किया था. फिल्म के लिए सुशांत और सारा ने काफी मेहनत की थी. मूवी को अभिषेक कपूर ने डायरेक्ट किया था. डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने एबीपी न्यूज से बातचीत में फिल्म की शूटिंग से जुड़ी बातें शेयर की हैं और सुशांत के टैलेंट की तारीफ भी की है.

शूट करते वक्त नीले पड़ गए थे सुशांत सिंह राजपूत

फिल्म की शूटिंग के दिनों को याद करते हुए अभिषेक ने कहा, ‘मुझे एक शाम याद है, जब हम केदारनाथ में शूट कर रहे थे. बारिश का सीन था और बहुत ठंड थी. सारा और सुशांत को वो शूट कंप्लीट करना था. दोनों को उस बारिश में भीगना था. इतनी ठंड में उन्होंने गीले होकर शूटिंग की है. मैंने तो सुशांत को नीले होते देखा है. लेकिन उन्होंने वो शूट कंप्लीट किया. उनके क्राफ्ट और काबिलियत की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है. ‘

सारा को कैसे किया फिल्म के लिए कास्ट?

मालूम हो कि इस फिल्म से सारा अली खान ने डेब्यू किया था. वो मुक्कू के किरदार में थीं. इस कैरेक्टर के लिए सारा अली खान को कैसे कास्ट किया? इस बारे में अभिषेक ने कहा, ‘जब मैं सारा से मिला तो मुझे लगा कि सारा और मुक्कू की पर्सनैलिटी काफी मैच करती है. मुक्कू का रोल फिल्म में बहुत स्ट्रॉन्ग था. उस वक्त सारा बहुत नई थीं. उन्हें फिल्मों के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं था. लेकिन उनमें काम करने का जज्बा था. वो बहुत मेहनत करती हैं.

चंडीगढ़ करे आशिकी के फ्लॉप होने पर क्या बोले अभिषेक?

इसके अलावा अभिषेक की फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी को भी 2 साल पूरे हो रहे हैं. ये फिल्म 10 दिसंबर 2021 को रिलीज हुई थी. फिल्म को रिव्यू अच्छे मिले थे. लेकिन फिल्म कमर्शियली ज्यादा अच्छा परफॉर्म कर नहीं पाई थी.

इस बारे में बात करते हुए अभिषेक ने कहा, ‘हम फिल्मों को ऑडियंस के लिए बनाते हैं, लेकिन कभी-कभी मौका मिलता है कि आप समाज के लिए कुछ करें. मेरे लिए ये सही मौका था कि मैं ऐसी फिल्म बनाऊं. उस वक्त कोविड भी चल रहा था और ओटीटी का माहौल भी चल रहा था. मैं उस कम्यूनिटी के लिए कुछ करना चाहता था. तो उस कारण से भी फिल्म बनाई थी. इंसान का करियर ऑल राउंडर होना चाहिए. आप हमेशा बॉक्स ऑफिस को देखकर फिल्म नहीं बना सकते. ऐसी फिल्में बनाना भी बहुत जरूरी है.’

बता दें कि चंडीगढ़ करे आशिकी में आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर लीड रोल में थे.

रवीना टंडन की बेटी के साथ फिल्म बना रहे हैं अभिषेक कपूर

वहीं अब अभिषेक अजय देवगन के भांजे अमन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी को भी लॉन्च करने जा रहे हैं. प्रोजेक्ट्स से जुड़ी अभी कोई खास जानकारी सामने नहीं आई हैं. लेकिन नए चेहरे के साथ काम करते वक्त क्या-क्या चैलेंजेस फेस करने पड़ते हैं.

इस बारे में अभिषेक ने बात की. उन्होंने बताया, ‘जो एक्सपीरियंस एक्टर्स होते हैं उन्हें जीरो से शुरू नहीं करना पड़ता. वो फिल्म की भाषा जानते हैं. लेकिन न्यू कमर को कुछ नहीं पता होता है. आपको सबकुछ शुरू से शुरू करना होता है. हर तरह से उनकी कोचिंग करनी पड़ती है ट्रेनिंग करनी पड़ती है. डबल मेहनत होती है. लेकिन नए एक्टर्स के साथ फ्रेशनेस आती है. जो कहानियां मैंने बनाई हैं उनमें उनका होना जरुरी थी.’

मालूम हो कि अभिषेक कपूर कई सालों से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. उन्होंने केदारनाथ और चंडीगढ़ करे आशिकी के अलावा रॉक ऑन, काई पो छे, फितूर जैसी फिल्में भी बनाई हैं. वो फिल्म आशिक मस्ताने और उफ्फ ये मोहब्बत में एक्टिंग करते भो नजर आए थे. वहीं डायरेक्टर के तौर पर उनकी पहली फिल्म आर्यन थी, जो 15 दिसंबर 2006 में रिलीज हुई थी. अभिषेक ने ही इस फिल्म को लिखा भी था. इसी महीने अभिषेक के करियर को इंडस्ट्री में 17 साल पूरे हो रहे हैं.

आर्यन बनाते-बनाते लगे कई साल-अभिषेक कपूर

अभिषेक ने अपनी करियर जर्नी के बारे में बताते हुए कहा, ‘मैंने एक्टिंग से अपना करियर शुरू किया था. फिर मैंने लिखना भी शुरू किया. मैंने पहली जो फिल्म लिखी थी वो आर्यन थी. मुझे उस कहानी पर इतना विश्वास था कि मैं इस कहानी को बना सकता हूं. उस फिल्म को बनाते-बनाते मुझे काफी साल लग गए. लेकिन मैंने वो फिल्म पूरी की. मैंने बहुत स्ट्रगल देखा, लेकिन मैंने हिम्मत नहीं हारी और लगातार काम करता रहा.’

मुश्किल दौर के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, ‘जब आपको सफलता नहीं मिलती है तो आप निराश हो जाते हैं. हिम्मत बनाए रखना, एक मुश्किल काम होता है. अगर आपकी हिम्मत टूट गई तो सब बिखर जाता है. आपको हमेशा मोटिवेट होने की जरुरत होती है. बार-बार आपको नई चीज को इंवेंट करना पड़ता है. जब भी मैं नई फिल्म शुरू करता हूं तो मेरे लिए एक नए सिरे से संघर्ष शुरू होता है. ये बहुत मुश्किल है. मुझे इस प्रोसेस से बहुत प्यार है.’

Related Articles

Back to top button