किसान दिवस पर डीएम ने कृषि भवन में सुनी किसानों की समस्याएं
बलिया। किसान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को कृषि भवन सभागार में किसान दिवस की बैठक आयोजित की गई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसानों की शिकायतों को शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर सुना जाए और उसका शीघ्र निस्तारण किया जाए। खासकर कृषि, सिंचाई व बिजली विभाग के अधिकारियों को विशेष रूप से किसान भाइयों की बातों का ख्याल रखने को कहा।
इस अवसर पर किसानों ने कृषि से जुड़ी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। कुछ किसानों ने कहा कि कृषि से संबंधित भूमि विवाद के मामले राजस्व न्यायालयों में लंबे समय तक लंबित हैं और अधिकारी इसके निस्तारण में तत्परता नहीं दिखा रहे हैं, जिलाधिकारी ने किसानों इन मामलों के निस्तारण का भरोसा दिलाया। किसानों के अनुरोध पर जिलाधिकारी ने पराली प्रबंधन के लिए कृषि उपनिदेशक को पराली के बंडल बनाने वाली मशीनों को जनपद में शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
किसानों ने जिलाधिकारी को जनपद में कुछ स्थानों पर लो वोल्टेज, जर्जर तार, पैसा जमा है और मीटर न लगने की समस्या एवं फीडर की जैसी समस्याओं से अवगत कराया। इस पर जिलाधिकारी ने बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता से तत्काल इस व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिये। एक किसान ने कहा कि बहुत पहले उसने बिजली का कनेक्शन को निरस्त करवाया था फिर भी बिजली का बिल आ रहा है, इस पर जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को समिति बनाकर एक सप्ताह में मामले के निस्तारण करने के निर्देश दिए।
किसानों ने डीएपी और यूरिया एवं रबी सीजन के बीजों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी से अनुरोध किया। इस पर जिलाधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी और सहकारी समिति के अधिकारियों से शासन से मांग पत्र जारी कर पर्याप्त मात्रा मे उपलब्धता सुनिश्चित करने और जनपद के डीलर, होलसेलर्स और रिटेलर्स की दुकानों से डीएपी उर्वरक का रेट बिंदु का सैंपल लेने का निर्देश दिया और डुप्लीकेट उर्वरक बेचने वालों पर एफआईआर दर्ज करने का निर्देश कृषि उपनिदेशक को दिया। उन्होंने साधन सहकारी समिति/पीसीएफ के सचिवों को निर्देश दिया कि समितियों पर उपलब्ध उर्वरकों का उठान सुनिश्चित कराएं और उनके खोलने का टाइम निश्चित कर ले। ज्यादा दिन तक रखे उर्वरकों का उठान न होने पर संबंधित सचिव के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने किसानों से अपील किया कि वह शासन स्तर से जनपद में खोले गए धान क्रय केंद्रों पर ही अपनी उपज बेचें। उन्होंने डिप्टी आरएमओ को निर्देश दिया कि धान खरीद में कोई शिकायत नहीं मिलनी चाहिए सभी व्यवस्थाएं पारदर्शी और सुव्यवस्थित मानक के अनुसार होने चाहिए । मिलर के माध्यम से खरीद नहीं होनी चाहिए। शिकायत मिलने पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। जिलाधिकारी ने वहां उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जो भी बैठक के दौरान किसानों ने अपनी समस्याएं रखी है, उसकी अगली बैठक से पहले तक समाधान करके आएँ, तभी इस किसान दिवस की बैठक सार्थक सिद्ध होगी। उन्होंने किसान भाइयों से अनुरोध किया कि धान और दूसरी फसलों से संबंधित पराली खेतों में कदापि न जलाएं, प्रबंधन यंत्रों या डिकम्पोजर से अवशेषों को सड़ाकर मृदा स्वास्थ्य संरक्षित करें।
सरकार ने फसलों के अवशेष को खेतों में जलाने वाले किसानों पर जुर्माना लगाने का प्रावधान किया है। अन्य किसानों ने भी अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया, जिसके समाधान के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर, जिला कृषि अधिकारी पवन कुमार प्रजापति, कृषि उपनिदेशक मनीष सिंह,भूमि संरक्षण अधिकारी संतोष यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी व जनपद के किसान भाई मौजूद थे।