खुद का प्रोजेक्टर लगाकर परिषदीय स्कूल के बच्चों को होनहार बना रहीं गरिमा

हमीरपुर : बच्चों को उच्च शिक्षा देने के उद्देश्य परिषदीय स्कूल की एक शिक्षिका ने अपने निजी खर्चे से स्कूल में प्रोजेक्टर लगाकर उन्हें डिजिटल शिक्षा देना शुरू कर दिया है। ऐसे में स्कूल आने वाले बच्चों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है और बच्चे पूरी रूचि के साथ पढ़ाई करते नजर आ रहे हैं।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिकरी की शिक्षिका गरिमा सिंह ने प्रोजेक्टर के माध्यम से बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने के लिए अपने निजी खर्चे से प्रोजेक्टर का इंतजाम करके छात्र छात्राओं को शिक्षित करने का कार्य शुरू किया है। जिससे बच्चों को गणित, विज्ञान जैसे विषयों को अधिक रुचिकर ढंग से समझाया जा रहा है। प्रोजेक्टर पर बच्चों को गणित व विज्ञान जैसे विषय पढ़ाए जाते हैं। इसके साथ ही यू ट्यूब चैनल पर मौजूद इन विषयों से जुड़े आकर्षक वीडियो प्रोजेक्टर पर दिखाकर बच्चों को शिक्षा दी जा रही है। इस बड़ी स्क्रीन पर कार्टून फिल्म के रूप में वीडियो देखना बच्चों को काफी पसंद भी आ रही है। जिससे वह काफी कुछ सीख भी रहे हैं। इसके साथ ही शिक्षिका अपने बनाए प्रोजेक्ट और वीडियो बनाकर भी बच्चों को पढ़ाती हैं। बच्चे भी प्रोजेक्टर पर आकर हाथ से इशारा कर पढ़ते हैं। इसके बाद शिक्षिका द्वारा तैयार किए गए आनलाइन क्विज को विद्यालय के ग्रुप में भेजा जाता है। जिसके माध्यम से बच्चों के सीखे गए पाठ का फीडबैक शिक्षिका को मिल जाता है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक जीके द्विवेदी का कहना है कि प्रोजेक्टर क्लास से बच्चों का काफी फायदा हो रहा है और बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button