साफ्टवेयर में आई खराबी से बंद हुई जिला अस्पताल की डिजिटल एक्सरे मशीन

हमीरपुर : जिला अस्पताल में डिजिटल एक्सरे पर संकट के बादल आ गए हैं। मशीन के साफ्टवेयर में तकनीकी दिक्कतें आने से मरीजों के एक्सरे ठप हो गए हैं। जरूरी होने पर मरीज सामान्य एक्स-रे करा रहे हैं या फिर प्राइवेट एक्सरे कराने को मजबूर हो रहे हैं। सीएमएस का कहना है कि एक-दो दिन में व्यवस्था पटरी पर आ जाएगी।
जिला अस्पताल में प्रतिदिन एक सैकड़ा से अधिक डिजिटल एक्सरे होते हैं। मेडिको लीगल के लिए सामान्य एक्सरे की ही आवश्यकता होती है। लिहाजा दिन भर में कई मरीजों के सामान्य एक्स-रे भी किए जाते हैं। मंगलवार की सुबह जैसे ही अस्पताल का संचालन शुरू हुआ उसी को कुछ देर बाद एक-दो एक्सरे के बाद डिजिटल एक्सरे मशीन के सॉफ्टवेयर में तकनीकी खराबी आ गई थी। जिससे एक्सरे होना बंद हो गए थे। मशीन का संचालन न होने के कारण दूरदराज से आने वाले मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है कई मरीजों ने मजबूरी में सामान्य एक्सरे करवा रहे हैं और कुछ ने बाहर जाकर प्राइवेट सेंटरों में एक्सरे करवा रहे हैं। इस संबंध में मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ. एसपी गुप्ता ने बताया कि तकनीकी खराबी की वजह से डिजिटल एक्स-रे मशीन काम नहीं कर रही है। इसकी सूचना संबंधित सायरस कंपनी को दे दी गई है। मशीन अभी वारंटी में है। जल्द ही इंजीनियर को भेजकर मशीन को ठीक कराया जाएगा।

Related Articles

Back to top button