एक सप्ताह से डिजिटल मशीन खराब, नही हो रहे मरीजों के एक्सरे

हमीरपुर : जिला अस्पताल की डिजिटल एक्सरे मशीन खराब होने के कारण मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में मरीजों को मजबूरी में प्राइवेट सेंटरों में एक्सरे कराकर मोटी रकम देनी पड़ रही है। जिससे ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले मरीजों को ज्यादा समस्या है।
करीब एक सप्ताह से जिला अस्पताल की डिजिटल एक्सरे मशीन खराब होने के कारण मरीजों के एक्सरे नहीं हो पा रहे हैं। ऐसे में मरीजों को खासी परेशानियों का सामना हो रहा है। वहीं जिला अस्पताल की साधारण एक्सरे मशीन के माध्यम से मरीजों की काम चलाऊ व्यवस्था की गई है। लेकिन साधारण एक्सरे मशीन का प्रिंट धुंधला होने के कारण चिकित्सकों द्वारा डिजिटल एक्सरे कराने की सलाह दी जा रही है ऐसे में मजबूरी में मरीजों को प्राइवेट एक्सरे सेंटर में लाइन लगानी पड़ रही है और मोटी रकम देकर एक्सरे करवाना पड़ रहा है। अभी पिछले माह भी मशीन में खराबी आ गई थी और डिजिटल एक्सरे ठप हो गए हैं। जिसमें मरीजों को परेशानियों से जूझना पड़ा था। हर माह मशीन में आने वाली खराबी मरीजों के लिए सिरदर्द बन चुकी है। इस मामले में जिला अस्पताल के सीएमएस डा.एसपी गुप्ता का कहना है कि इस संबंध में संबंधित कंपनी को पत्राचार किया गया है। जल्द ही इंजीनियर आकर मशीन को दुरुस्त करेगा।

Related Articles

Back to top button