स्वास्थ्य शिविर में मरीजों की समस्याओं का हुआ निदान

मसौली, बाराबंकी। दसवीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी में मासिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। दसवीं वाहिनी के अधिकारी, जवानों ,उनके परिजनों तथा वाहिनी में अभ्यासरत कुशल खिलाडियों के स्वास्थ्य समस्याओं के निदान हेतु वाहिनी चिकत्सालय पर मासिक स्वास्थ्य शिविर (निःशुल्क) का आयोजन किया गया। जिसमें
चिकित्साधिकारी डॉ. हेमंत गुप्ता, महिला चिकित्सक डॉक्टर श्‍वेता सिंह, डॉक्टर आर. सी.वर्मा (सर्जन), डॉक्टर प्रवीण वैसवार टेलीमेडिसिन, डॉक्टर साइमा अजीम ईएनटी रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर मनोज आर्य एमएस अर्थों एवं उनकी टीम द्वारा वाहिनी के जवानों / परिजनों को रोगानुसार परीक्षण कर मौसम के दृष्टिगत फैल रही बीमारियों जैसे सर्दी, खासी, जुकाम बुखार एवं विभिन्न संक्रमण से बचाव हेतु उचित परामर्श एवं दवाइयां दी गई।इस दौरान चिकित्सालय पर शिविरपाल उमेश कुमार राय सूबेदार मेजर सच्चिदानंददीक्षित ,फार्मासिस्ट जयप्रकाश पाठक,महेंद्र कुमार, वार्डबॉय अनिल कुमार सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button