कल से लखनऊ में होगा धरर्णा

बदायूॅं। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष ठाकुर धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व में 11 चरणों में चरण बद्ध तरीके किये गये ध्यानाकर्षण आंदोलन के बाद भी उत्तर प्रदेश सरकार तथा अध्यक्ष पावर कॉरपोरेशन के द्वारा आउटसोर्स के माध्यम से कार्य कर रहे संविदा कर्मचारियों की समस्याओं कोई ध्यान नहीं देने के कारण संगठन के द्वारा 5 फरवरी को शक्ति भवन लखनऊ पर बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें प्रदेश के भिन्न-भिन्न जनपदों से चल कर बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों द्वारा भाग लिया जाएगा।

आपको बताते चलें कि उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा, संविदा कर्मचारी संघ लखनऊ द्वारा आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्य कर रहे संविदा कर्मचारियों का कार्य के अनुरूप अनुबंध करने, वेतन रुपया 18000 निर्धारित करने, मार्च 2023 में हटाए गए कर्मचारियों को कार्य पर वापस लेने, रुपया 13000के अनुबंध पर कार्य कर रहे प्रशिक्षित एवं अनुभवी कर्मचारियों के स्थान पर रुपया 30,000 के अनुबंध पर पूर्व सैनिक कल्याण निगम से कर्मचारियों को तैनात न करने, शक्ति भवन लखनऊ से हटाए गए कर्मचारियों को कार्य पर वापस लेने, घायल कर्मचारियों का कैशलेश उपचार कराने, मृतक कर्मचारियों के परिजनों को रुपया 10 लाख दुर्घटना हित लाभ देने, ईपीएफ घोटाले कि जांच कराने, 60 वर्ष की अवस्था तक कार्य करने कि अनुमति देने, महिला कर्मचारियों को मातृत्व अवकाश देने आदि कि मांग कि जा रही है। किन्तु पावर कारपोरेशन प्रबन्धन द्वारा संघ कि मांग पर ध्यान न दिए जाने के कारण संघ द्वारा 5 फरवरी 2024 को शक्ति भवन लखनऊ पर धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है। जिलाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार सिंह बताया कि जिसमें प्रदेश के भिन्न-भिन्न जनपदों के साथ ही जनपद बदायूं के संविदा कर्मचारी भी भाग लेने हेतु धरना प्रदर्शन में शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं।

Related Articles

Back to top button