श्रद्धालुओं ने निकाली श्री खाटू श्याम की शोभायात्रा

फतेहपुर-बाराबंकी। एकादशी के शुभ अवसर पर भक्तो द्वारा नगर के श्री शक्तिधाम महादेव तालाब मंदिर परिसर से भव्य निशान शोभा यात्रा का आयोजन किया गया।जिसमे अबीर गुलाल उड़ाते हुए बड़ी संख्या में भक्त भगवान खाटू श्याम के गीतों पर थिरकते नजर आए। इस अवसर पर ग्राम सधई पुरवा व जारक वीर बाबा के निकट खाटू श्याम के मंदिर में पूजा अर्चना के साथ भक्तो ने फॉग होली भी खेली।
ज्ञात हो बुधवार को कस्बे से श्री शक्तिधाम महादेव तालाब मंदिर परिसर में भगवान खाटू श्याम की दो शोभा यात्रा निकाली गई। सबसे पहले सुबह 9 बजे भगवान खाटू श्याम की सुंदर झांकी फूलो से सुसज्जित कर पीत पताकाएं लेकर भक्तो द्वारा निशान शोभा यात्रा निकाली गई। जो मोहल्ला पचघरा, ब्राम्हणी टोला, मुंशीगंज, सटटी बाजार से ग्राम इसेपुर होते हुए सधाई पुरवा खाटू शाम मंदिर पहुंच कर समाप्त हुई। इसी कड़ी में 10 बजे जारक वीर बाबा विकास समिति के तत्वाधान में निशान शोभा यात्रा का भी शुभारंभ किया गया। यह शोभा यात्रा तहसील चौराहा, सूरतगंज चौराहा, पटेल चौराहा, मस्तान रोड, फूल वाली गली होते हुए जारक वीर बाबा मंदिर परिसर में बने खाटू श्याम मंदिर पर पहुंच कर समाप्त हुई। शोभा यात्रा में बाबा के बज रहे भजन कभी रूठना न मुझसे वो श्याम सवार अब जिंदगी है तेरे नाम सावरे, एक आस तुम्हारी है विश्वास तुम्हारा है अब तेरे सिवा बाबा अब कौन हमारा है जैसे भजनों पर भक्त अबीर गुलाल उड़ाते हुए जयकारा के साथ थिरक रहे थे। देर शाम को भजन संध्या का आयोजन भक्तो द्वारा किया गया। इस मौके पर सतीश वर्मा, मुकेश अग्रवाल, किशन सोनी, सूरज गुप्ता, प्रखर शर्मा, आकाश गुप्ता सहित बड़ी संख्या में श्याम भक्त मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button