कंपोजिट विद्यालयों व आंगनवाड़ी केंद्रों का कायाकल्प होगा तो विकासखंड का विकास अपने आप हो जाएगा -साकेंद्र वर्मा

बड्डूपुर (बाराबंकी) बेसिक शिक्षा विभाग व आंगनबाड़ी को हम किस रूप में डेवलप करेंगे । क्या योजनाएं हैं उसके पीछे की संकल्पना है इन दोनों को एक साथ कैसे आगे बढ़ाएंगे। इसके लिए सबसे पहले हमें क्षेत्र के विद्यालयों और आंगनवाड़ी केंद्रों का विकास करना होगा। जब हमारा विचार विद्यालय और आंगनबाड़ी केदो का विकास करने का लक्ष्य होगा तो उसके अनुरूप स्वत ही आपके विकासखंड का विकास निश्चित रूप से होगा। उक्त विचार क्षेत्रीय विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा द्वारा डॉक्टर रामकुमार निर्मला गिरि पब्लिक इंटर कॉलेज डफरपुर के प्रांगण में आयोजित ब्लॉक स्तरीय राष्ट्रीय आविष्कार प्रतियोगिता बेसिक शिक्षा विभाग निंदूरा के द्वारा हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि हम लोगों की जिम्मेदारी होगी सबसे पहले अपने विद्यालय के साथ आंगनबाड़ी केंद्र का कायाकल्प करें। इसके जिम्मेदारी हर वर्ग की बनती है 2017 में हम सरकार में आए हमने नहीं देखा कि 2017 से पहले किसी प्रधान ने किसी स्कूल का कायाकल्प कर दिया गया हो। 2017 में जब हमारी सरकार उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ जी महाराज के नेतृत्व की सरकार बनी और भारत में प्रधानमंत्री परम श्रद्धेय नरेंद्र मोदी जी की सरकार के द्वारा गरीब कल्याण की योजनाएं क्षेत्र में लागू हुई तभी से गरीब का बच्चों को अच्छी प्रकार की योजना मिलना चालू हुई। गरीब के कल्याण के लिए प्राथमिक शिक्षा है और इसलिए मनरेगा के माध्यम से उत्तर प्रदेश में योगी आदित्य नाथ जी महाराज ने विद्यालय का कायाकल्प हुआ है। इससे पहले विद्यालय परिसर में कंपोजिट विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा विकास मॉडल प्रदर्शनी लगाई गई जिसका अवलोकल मुख्य अतिथि के द्वारा नन्हे मुन्ने बच्चों से उसके बारे में विस्तृत जानकारी ली। तथा बच्चों का उत्साह बढ़ाया। इसी क्रम में कंपोजिट विद्यालय कुर्सी के बच्चों द्वारा शिव तांडव नृत्य प्रस्तुत किया जिसमें बहन खुशनुमा शंकर के वेशभूषा में सभी का मन मुग्ध कर दिया। कंपोजिट विद्यालय बरौली के बच्चों द्वारा सोशल मीडिया नाटक प्रस्तुत किया। इस अवसर पर सुषमा सेंगर खंड शिक्षा अधिकारी,डॉ रामकुमार गिरि, अरुण सिंह,रजनीश कुमार वर्मा, शिव शंकर सिंह कौशल, उषा भार्गव, वंदना श्रीवास्तव, योगेंद्र पटेल, अवधेश कुमार वर्मा,मारकंडे मिश्रा, अभिषेक गिरि,रामप्रताप वर्मा, संजय कुमार, चंदन लाल वर्मा आंगनवाड़ी सहित शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button