एकमुश्त समाधान योजना तहत बिजली विभाग ने उठाया बड़ा कदम, बकाया बिल जमा करने की अंतिम तिथि…

वाराणसी। एकमुश्त समाधान योजना के अंतिम दिन रविवार को बिजली विभाग के सभी कलेक्शन काउंटर पूरी रात खुले रहेंगे। इसके लिए एमडी शंभु कुमार ने सभी चीफ इंजीनियर से लेकर अधीक्षण व अधिशासी अभियंताओं को निर्देश जारी किए हैं। चीफ इंजीनियर आनंद प्रकाश शुक्ला ने इसके मद्देनजर शनिवार को नगर निगम, काशी विद्यापीठ उपकेंद्रों के अलावा शहरी सर्किल को चेक किया। अधीक्षण अभियंता अनूप सक्सेना और अनिल वर्मा को रात में अधिशासी अभियंताओं व एसडीओ को तैनात रहने का निर्देश दिया। कहा कि रात में लोगों को परेशानी न हो इसके लिए अलाव का प्रबंध करने को कहा।

सर्वर पर बढ़ा लोड
उधर, योजना की समाप्ति से एक दिन पहले सर्वर पर लोड बढ़ने से 123 केंद्रों से करीब दो हजार उपभोक्ता लौट गए। उनके बिल की सही जानकारी नहीं होने से वह पैसे जमा करने से वंचित रह गए। कई सर्वर की धीमी गति से चलने से लाइन में खड़े उपभोक्ताओं ने उपकेंद्रों पर हंगामा भी किया।

रविवार को समयसीमा समाप्त होने के बाद सोमवार से योजना में पंजीकरण न कराने वाले बकायेदारों की लाइनें काटने का अभियान शुरू किया जाएगा। प्रयागराज जोन प्रथम में 101536 बकायेदार ओटीएस के दायरे में आए थे। इसमें 35140 ने शनिवार तक पंजीकरण कराया। जबकि प्रयागराज जोन द्वितीय में 1504765 बकायेदारों में 233228 ने योजना का लाभ उठाया।

जोन प्रथम में बमरौली डिवीजन बकायेदारों का पंजीकरण कराने में सबसे अधिक है, जबकि नैनी डिवीजन दूसरे नंबर पर है। गंगापार के अधिशासी अभियंता मनोज यादव व डीके ठाकुर के कार्यालय में देर शाम सात बजे तक बकायेदार पंजीकरण कराते रहे। वहीं, विभाग की ओर से भी जगह-जगह शिविर लगवाए गए थे।

मुख्य अभियंता जोन प्रथम प्रमोद कुमार सिंह व मुख्य अभियंता जोन द्वितीय विश्वदीप अंबरदार का कहना है कि योजना में पंजीकरण न कराने वाले बकायेदारों की सोमवार से लाइन काटी जाएगी। आज रात 12 बजे तक खुले रहेंगे काउंटर ओटीएस में उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए बिजली विभाग ने रविवार को सभी खंड और उपखंड कार्यालयों के बिलिंग काउंटर खोलने का निर्णय लिया है।

Related Articles

Back to top button