देवरिया। स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रहे जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में शुक्रवार को देवरिया छात्रावास ने स्टेडियम-11 को 10 विकेट से करारी शिकस्त देकर खिताब अपने नाम कर लिया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टेडियम इलेवन की टीम निर्धारित 10 ओवर में मात्र 58 रन पर आउट हो गई। 59 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी देवरिया छात्रावास ने पांचवें ओवर में ही बिना कोई विकेट खोए जीत हासिल कर लिया।
इसके पूर्व खेल निदेशालय के तत्वाधान में चल रहे दो दिवसीय जनपद स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को पहला सेमीफाइनल देवरिया छात्रावास और देवरिया क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए देवरिया क्रिकेट एकेडमी की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 101 रन बनाए। 102 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी छात्रावास देवरिया की टीम ने आठवें ओवर में ही मात्र एक विकेट खो कर जीत हासिल कर लिया।
दूसरा सेमीफाइनल स्टेडियम इलेवन और सहोदरा देवी क्रिकेट एकेडमी सलेमपुर के बीच खेला गया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टेडियम इलेवन ने निर्धारित 10 ओवर में तीन विकेट खोकर 141 रन बनाए, 142 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सहोदरा देवी क्रिकेट एकेडमी सलेमपुर की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में सात विकेट होकर 107 रन ही बना सकी।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य रतनपाल सिंह ने खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान क्रीड़ाधिकारी राज नारायण प्रसाद, क्रिकेट प्रशिक्षक अवधेश यादव, देवरिया क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष नागेंद्र त्रिपाठी, अभिमन्यु सिंह रिंकू, गिरीश सिंह, दिवाकर मणि, प्रमोद शाही, लाल बाबू यादव आदि ने विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।