मुर्शिदाबाद। कांग्रेस के चुनाव प्रचार के दौरान शनिवार सुबह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और बहरमपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अधीर रंजन चौधरी को घेर कर तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। इसे लेकर कांग्रेस ने तृणमूल पर हमला करने का आरोप लगाया है। घटना मुर्शिदाबाद जिले के नउदा विधानसभा क्षेत्र के दमदमा-श्यामनगर इलाके की है।
शनिवार सुबह अधीर चौधरी अपने समर्थकों के साथ पैदल चुनाव प्रचार के लिए निकले थे। उसी समय नवदा ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष सूफीउज्जमां के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया गया। हालांकि, मौके पर मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ता और अधीर चौधरी के निजी सुरक्षा गार्ड एवं पुलिस बल ने तृणमूल कार्यकर्ताओं को हटा दिया।
उल्लेखनीय है कि पिछले शनिवार को बहरमपुर में चुनाव प्रचार के दौरान, तृणमूल कार्यकर्ताओं ने अधीर चौधरी के आसपास विरोध प्रदर्शन किया और ‘गो-बैक’ के नारे लगाए थे।
उस वक्त अधीर चौधरी पर एक तृणमूल कार्यकर्ता को धक्का देने का आरोप लगा था। हालांकि, आज यानी शनिवार को वह प्रदर्शन के दौरान बिना किसी हलचल के कार में बैठे रहे।
प्रदर्शनकारियों ने तृणमूल के झंडे हाथ में लेकर अधीर चौधरी के चारों ओर से घेर कर ‘गो-बैक’ के नारे लगाए। इस पर अधीर चौधरी ने कहा कि ममता बनर्जी की शह पर मुझ पर हमले की कोशिश की गई लेकिन मुझे इनकी परवाह नहीं है। मेरी पार्टी के समर्थकों ने आज मुझे बचा लिया। जबकि पुलिस मूकदर्शक बनी रही। हमने पहले ही पूरी घटना की जानकारी चुनाव आयोग को दे दी है।