ओमप्रकाश चौबे का निधन पत्रकार संगठन की अपूर्णीय क्षति

(कमलेश राय, पत्रकारों ने आयोजित की शोकसभा)

जहानागंज( निष्पक्ष प्रतिदिन) आजमगढ़ पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने लेेखनी के बल पर पलहना क्षेत्र से एक अखबार के पत्रकार ओम प्रकाश चौबे के असामयिक निधन से पत्रकार संगठन की अपूर्णनिय क्षति हुई है जिसकी भरपाई करना दुर्लभ ही नहीं बल्कि असंभव है ।उक्त बातें पत्रकार वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष कमलेश राय ने शनिवार को जहानागंज के मिश्रा मार्केट में आयोजित शोक सभा के बाद कहीं। गौरतलब हो कि पल्हना निवासी ओमप्रकाश चौबे एक निजी अखबार से जुड़े थे और महाविद्यालय के प्रबंधक थे शुक्रवार को रात्रि भोजन करके सोने के बाद शनिवार को सुबह ही उनकी हृदयगत रुकने के चलते मौत हो गई इस सूचना ने सबको झकझोर कर रख दिया तमाम लोग उनके आवास पहुंचे फिर बाद में मिश्रा मार्केट में शोक सभा करके सभी ने मौन रहकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया ।इसके बाद कमलेश राय ने कहा कि समाज से लेकर पत्रकार संगठन को सुदृढ़ बनाने में श्री चौबे जी की अहम भूमिका रही है उनके अचानक निधन से हम सभी स्तब्ध और मर्माहत है उनका हंसमुख स्वभाव कुशल व्यक्तित्व हर किसी को रुला गया। श्री राय ने कहा कि उनकी स्मृतियां हम लोगो के दिल में हमेशा बनी रहेगी संकट के इस घड़ी में पूरा पत्रकार संगठन उनके परिजनों के साथ है हम ऐसे जाबाज साथी के चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए ईश्वर से प्रार्थना करते है कि गोलोक में उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दे और परिजनों को इस पहाड़ जैसे दुख को सहने की अपार शक्ति प्रदान करे ।इस मौके पर काली प्रसाद सिंह अभिषेक उपाध्याय, उमेश पांडेय ,दुर्गा सिंह, रामजतन चौहान ,बिपिन सिंह, जगत राय ,श्याम जी उपाध्याय, राजेश सिंह, भूपेंद्र मिश्रा सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे,

Related Articles

Back to top button