गैस सिलेंडर वाले बयान को लेकर,यूपी में भी 450 रुपए में करने की उठाई मांग…..

लखनऊ, राजधानी लखनऊ में गुरुवार को कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ़ और राजस्थान के विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गैस सिलेंडर वाले बयान को लेकर स्वास्थ्य भवन चौराहे पर प्रदर्शन किया। इस दौरान दर्जनों की संख्या में कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों और पीएम मोदी के गैस सिलेंडर वाले बयान को लेकर लेकर विरोध जताया। इसके बाद उत्तर प्रदेश में गैस के दाम कम करने की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम का ज्ञापन जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार को सौंपा।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ और राजस्थान के विधानसभा चुनाव में रैली के दौरान वहां की जनता को 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने की बात कही है। पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार बनी तो 450 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जायेगा। वहीं पीएम मोदी के इस बयान पर यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है और हर जिले स्तर पर प्रदर्शन करके जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंपा गया।

कांग्रेस पार्टी का कहना है कि केंद्र की सरकार यूपी के साथ सौतेला व्यवहार क्यों कर रही है। अगर पीएम मोदी छत्तीसगढ़ और राजस्थान में 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने का वादा करते हैं तो यूपी में भी बीजेपी की सरकार है। ऐसे में उत्तर प्रदेश में भी 450 रुपए में गैस सिलेंडर देना चाहिए। कांग्रेस जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि कांग्रेस मांग करती है कि यूपी में गैस सिलेंडर के दाम 450 रुपए किए जाए या तो पीएम मोदी अगले भाषण में बोले कि वह वादा सिर्फ चुनावी जुमला था।

Related Articles

Back to top button