सोशल मिडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाले पर कार्रवाई की माँग

भलुअनी, देवरिया । नगर पंचायत भलुअनी में एक समुदाय द्वारा जमीन कब्जाने की नीयत से त्योहार पर साफ सफाई की आड़ में फर्जी कब्र बनायी गयी थी । जानकारी होने पर कुछ स्थानीय हिन्दू युवाओं ने प्रशासन को सूचित कर कार्रवाई की माँग की ।

इसी मामले से खार खाया भलुअनी निवासी अब्दुल कादिर अपने फेसबुक आईडी पर स्थानीय व्यापारी व भाजपा नेता दिनेश गुप्ता व उनके परिवार पर अपमानजनक व अभद्र टिपण्णी के साथ पोस्ट किया था ।
पोस्ट के वायरल होते ही स्थानीय व्यापारियों, भाजपा कार्यकर्ताओं व हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश फैल गया । दिनेश गुप्ता ने आरोपी द्वारा सामाजिक छवि खराब करने को लेकर थानाध्यक्ष अनिल कुमार को अब्दुल कादिर के विरुद्ध नामजद तहरीर देकर कड़ी कार्रवाई की माँग की, इस दौरान एसडीएम बरहज व नायब तहसीलदार रमेशचंद्र गुप्ता ने भी मामले का संज्ञान लिया ।

वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता अष्टभुजा श्रीवास्तव, व्यापार मण्डल अध्यक्ष सन्तोष मद्धेशिया वैश्य, पूर्व ग्रामप्रधान दिनेश सिंह, भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष अभिषेक गुप्ता, किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष शौर्यप्रताप सिंह, रंजन सिंह, विनोद मद्धेशिया, रविशंकर सिंह, हरेंद्र सिंह सहित अन्य लोंगों ने इस मामले में आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करते हुये कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की प्रशासन से माँग की । थानाध्यक्ष ने कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया ।

Related Articles

Back to top button