गहरे कुँए में गिरा निराश्रित गौवंश, मसीहा बनकर पहुँची फायर व गौसेवा टीम ने बचाई जान

श्री गोपाल जी गौ सेवा नारायण सेवा ट्रस्ट टीम निराश्रित गौवंशो के लिए बनी बरदान, गौवंशो की कर रही सेवा

रामसनेहीघाट बाराबंकी। क्षेत्र के भिटरिया दरियाबाद मार्ग पर महराजगंज गांव के निकट खेत में एक निराश्रित गौवंश गहरे कुएं में गिर गया, सूचना मिलने पर पहुची फायर विभाग की टीम ने श्री गोपाल जी गौ सेवा नारायण सेवा टीम व स्थानीय लोगो की मदद से घंटो मेहनत करके कुँए से निकालकर उसकी जान बचा ली।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह श्री गोपाल जी गौ सेवा नारायण सेवा टीम के अध्यक्ष अजय तिवारी को फोन पर सूचना मिली कि गांव ले निकट खेत मे एक निराश्रित गौवंश गहरे कुँए में गिर गया है, मामले की सूचना स्थानीय लोगो ने फायर विभाग रामसनेहीघाट को भी दी, तुरंत फायर विभाग के प्रभारी चंद्र भूषण शुक्ला अपने सहयोगी आशीष पाल, नितिन कुमार, राकेश कुमार सिंह, वंश बहादुर सिंह के साथ मौके पर पहुचे तथा उसे निकलने का प्रयास शुरू किया, कुछ ही समय मे श्री गोपाल जी गौ सेवा नारायण सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष अजय तिवारी भी पहुचे, फायर विभाग ने गौ सेवा टीम व स्थानीय लोगो के सहयोग से कुँए में गिरे निराश्रित गौवंश को निकालना शुरू किया लेकिन गहरे कुएं में गिरे गोवंश को निकलना मुश्किल लग रहा था लेकिन फायर विभाग के प्रभारी चंद्र भूषण शुक्ला ने गौसेवा टीम के अध्यक्ष अजय तिवारी व स्थानीय लोगों की मदद से कुएं में पानी भरना शुरू किया, तथा कुँए में गिरे गौवंश को रस्सी बांध का रस्सी के सहारे धीरे धीरे उसे कुएं से ऊपर लाने का प्रयास किया जाने लगा घंटों कड़ी मेहनत के बाद उस निराश्रित गौवंश की जान फायर विभाग की टीम ने श्री गोपाल जी को सेवा नारायण सेवा टीम सहित स्थानीय लोगों की मदद से कुएं से निकाल कर उसकी जान बचा ली। जिसके बाद स्थानीय लोगो ने फायर विभाग व गौ सेवा टीम की प्रशंसा की।

Related Articles

Back to top button