नई दिल्ली। त्योहारों के सीजन में भारत में जमकर सोने की शॉपिंग करते हैं. ज्वैलर्स भी धनतेरस और दिवाली के खास मौके पर ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए तरह-तरह के ऑफर्स लेकर आते रहते हैं. अगर आप भी बुधवार को सोना खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है.
सोना हुआ सस्ता
वायदा बाजार में सोना और चांदी आज दोनों लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. आज 8 नवंबर 2023 को गोल्ड 60,396 रुपये के स्तर पर खुला है. इसके बाद इसकी कीमत में गिरावट आई है और यह फिर कल के मुकाबले 12 रुपये यानी 0.02 फीसदी सस्ता होकर 60,335 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बना हुआ है. कल सोना 60,347 के स्तर पर बंद हुआ था.
चांदी के दाम भी गिरे
सोने के अलावा आज चांदी के दाम में भी गिरावट देखी जा रही है. वायदा बाजार में चांदी कल के मुकाबले 214 रुपये यानी 0.30 फीसदी सस्ती होकर 70,420 रुपये प्रति किलोग्राम पर बनी हुई. वहीं शुरुआती दौर में चांदी 70,729 के स्तर पर खुली थी. इसके बाद से भी इसके दाम में गिरावट का सिलसिला जारी है. मंगलवार को चांदी 70,634 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई थी.
8 नवंबर 2023 को प्रमुख शहरों के हिसाब से सोने-चांदी के ताजा रेट्स
मुंबई- 24 कैरेट सोना 61,200 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 73,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है.
कोलकाता- 24 कैरेट सोना 61,350 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 73,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है.
नई दिल्ली- 24 कैरेट सोना 61,750 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 73,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है.
चेन्नई- 24 कैरेट सोना 61,750 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 76,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है.
जयपुर- 24 कैरेट सोना 61,350 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 73,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है.
पटना- 24 कैरेट सोना 61,350 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 73,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है.
गाजियाबाद- 24 कैरेट सोना 61,350 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 73,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है.
वाराणसी- 24 कैरेट सोना 61,350 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 73,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है.
गुरुग्राम- 24 कैरेट सोना 61,350 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 74,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है.
नोएडा- 24 कैरेट सोना 61,350 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 73,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है.
लखनऊ- 24 कैरेट सोना 61,350 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 73,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है.
कानपुर- 24 कैरेट सोना 61,350 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 73,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है.
इंटरनेशनल मार्केट में भी मामूली सस्ता हुआ गोल्ड-सिल्वर
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी की कीमत की बात करें तो यहां भी दोनों घरेलू बाजार की तरह लाल निशान पर कारोबार कर रहा है. मेटल रिपोर्ट के अनुसार गोल्ड कल के मुकाबले 0.04 फीसदी सस्ता होकर 1,968 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर बना हुआ है. वहीं चांदी की बात करें तो यह 0.57 फीसदी तक सस्ता होकर 22.49 डॉलर प्रति औंस पर बना हुआ है.