घोषित हुआ जेईई मेन 2024 सेशन 1 रिजल्ट, ऐसे करे चेक…

नई दिल्ली। ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जेईई मेन 2024 रिजल्ट से पहले फाइनल आंसर-की जारी कर दी गई थी। इसके बाद अब परिणाम भी जारी कर दिया गया है। रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर घोषित किया जाएगा। रिजल्ट जारी होते ही अभ्यर्थी एप्लीकेशन नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके अपने परिणाम की जांच कर सकेंगे।

इन स्टूडेंट्स को मिले 100 फीसदी पर्सेंटाइल
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2024 के जनवरी सेशन के लिए नतीजों की घोषणा के बाद पहले सत्र में 100 फीसदी पर्सेटाइल प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स की लिस्ट भी जारी कर दी है।

ऑल इंडिया रैंक सेशन 2 के नतीजों के बाद होगी जारी
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि एनटीए द्वारा स्टूडेंट्स की ऑल इंडिया रैंक दूसरे सत्र की प्रवेश परीक्षा के नतीजों की घोषणा के बाद जारी की जाएगी।

सेशन 2 के लिए रजिस्ट्रेशन से पहले जानें ये बातें
जो उम्मीदवार सेशन 1 में सम्मिलित हो चुके हैं, उन्हें अपने अप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की डिटेल से लॉग-इन करके सेशन 2 के लिए पंजीकरण करना होगा।

बेहतर परिणाम के लिए दे सकते हैं सेशन 2
एनटीए ने जेईई मेन सेशन 1 रिजल्ट 2024 की घोषणा आज, 13 फरवरी 2024 की सुबह 8 बजे कर दी। इसके बाद स्टूडेंट्स अपना परिणाम ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। हालांकि, यदि स्टूडेंट और बेहतर मार्क्स चाहते हैं वे सेशन 2 में भी सम्मिलित हो सकते हैं, जिसके लिए पंजीकरण हो रहे हैं।

कम अंक हैं तो करें सेशन 2 के लिए पंजीकरण
यदि स्टूडेंट्स अपने कम मार्क्स हैं या अपनी बेहतर रैंक स्कोर करना चाहते हैं वे सेशन 2 में सम्मिलित हो सकते हैं, जिसके लिए पंजीकरण एनटीए द्वारा आमंत्रित किए जा रहे हैं।

कम मार्क्स होने पर दें सेशन 2
यदि किसी कैंडिडेट की कम मार्क्स आती है या वह बेहतर रैंक हासिल करना चाहता है तो वह अप्रैल 2024 में होने वाले सेशन 2 में सम्मिलित हो सकता है। दूसरे सत्र के लिए पंजीकरण 2 फरवरी से शुरू गए हैं और आखिरी तारीख 2 मार्च निर्धारित है।

स्कोर कार्ड डाउनलोड के लिए ये डिटेल जरूरी
जेईई मेन जनवरी 2024 रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स को अप्लीकेशन आइडी और डेट ऑफ बर्थ की डिटेल भरकर सबमिट करनी होगी।

अप्लीकेशन आइडी और डेट ऑफ बर्थ से डाउनलोड करें स्कोर कार्ड
ऐसे में जबकि एनटीए द्वारा जेईई मेन जनवरी 2024 सेशन 1 रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है, जो उम्मीदवार परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे अपनी अप्लीकेशन आइडी व डेट ऑफ बर्थ की डिटेले के माध्यम से अपना परिणाम देख सकते हैं।

घोषित हुआ जेईई मेन सेशन 1 परिणाम
एनटीए ने जेईई मेन जनवरी 2024 सेशन के नतीजों की घोषणा कर दी है। परिणाम को आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से चेक किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button