दशकों बीते परंतु नहीं खत्म हुआ जलभराव…

सूरतगंज बाराबंकी। बरसात होने पर जलभराव होना तो स्वाभाविक है, परंतु सर्दी और गर्मियों के दिनों में भी सड़कों पर कीचड़ और जलभराव होना बड़े सवाल खड़ा करता है। सूरतगंज ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत स्थिति यह है कि इस सड़क से हर रोज निकलने वाले हजारों लोगों को गंदे पानी में होकर आवागमन करना पड़ रहा है। जिस कारण स्थानीय लोगों का जीना व दुश्वार है। जबकि क्षेत्रीय लोगों और दुकानदारों का कहना है कि कई बार सरकार से लेकर ब्लांक के अधिकारियों,विधायक और सांसद से शिकायत कर चुके है कि मेन रोड पर जलभराव व बड़े बड़े गड्ढे हो जा चुके है जिसका अबतक कोई हल निकला ।
जिसमें गिरकर आएदिन लोग चोटिल हो रहे हैं।
बता दें विकास खंड सूरतगंज के लालपुर चौराहे से बाजार जाने वाले रास्ते का है जहां सैकड़ों मीटर रोड पूरी तरह से जलभराव व गंदे पानी के में तब्दील होकर ध्वस्त हो चुकी है। और लोगों को आवागमन में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा। तो वही स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है। गौरतलब है कि लालपुर चौराहे से अन्दर बाहर जाने वाली गली में जलनिकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने से घरों से निकलने वाला गंदा पानी व जरा सी भी हुई बूंदा बांदी सड़क पर ही जमा हो जाती है। जिसकी वजह से मोहल्ले के लोगों का आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है। लोग गंदे पानी से होकर निकलने को मजबूर हैं। फिलहाल जिस ओर देखने वाला कोई नहीं है।

Related Articles

Back to top button