ऋषिकेश। टिहरी जिले के गजा मोटर मार्ग पर हुई वाहन दुर्घटना के 14 घायलों को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है, जिनमें एक ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया जबकि चार की हालत गम्भीर बनी हुई है।
मैक्स वाहन के गजा मार्ग पर दुवाकोटी के पास हुई सड़क दुर्घटना के 14 लोगों को उपचार हेतु एम्स भर्ती कराया गया। ट्रॉमा विभाग के चिकित्सकों के अनुसार घायलों में से गौतम (20 वर्ष) मृत स्थिति में था और उसने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया था, जबकि अन्य घायलों में से चार की हालत गम्भीर बनी हुई है।
गम्भीर रूप से घायल लोगों में पूजा (23 वर्ष), साक्षी (19 वर्ष), दीपा (28 वर्ष) और कलावती (60 वर्ष) शामिल हैं। अन्य घायलों में तनवी (01 वर्ष), राकेश (40 वर्ष), विकास पांडेय (33 वर्ष), सिमरन (11 वर्ष), मास्टर शिवांश (08 वर्ष), अदिति (01 वर्ष), प्रकाशी (40 वर्ष), विमला देवी (26 वर्ष) और वीरेन्द्र सिंह पुंडीर (54 वर्ष) शामिल हैं। देर सांय घायलों का हालचाल जानने के लिए नरेंद्र नगर विधायक व कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल भी एम्स पहुंचे। एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर मीनू सिंह ने ट्रामा सेंटर पहुंचकर चिकित्सकों से सभी घायलों की विस्तृत जानकारी ली और बेहतर उपचार के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।