कानपुर सागर हाईवे पर कार पलटने से दो किसानों की मौत, चालक व एक अन्य की हालत गंभीर

हमीरपुर : कानपुर-सागर नेशनल हाईवे पर महोबा की ओर जा रही कार अचानक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में कार सवार दो अधेड़ किसानों की मौत ही गई जबकि कार चालक और उसका रिश्तेदार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए कानपुर रेफर किया गया है।
मौदहा कोतवाली क्षेत्र के छिरका गांव निवासी 50 वर्षीय बच्चा अपने 55 वर्षीय साथी छोटे के साथ रविवार की देर शाम एक कार में सवार होकर महोबा की ओर निकला था। कार गांव निवासी 35 वर्षीय देवीचरण चला था। कार में चालक की मौसी का नरायच निवासी पुत्र सवार था। कार गांव से निकलकर गहबरा चौकी के शिवभोग ढाबा के पास ही पहुंची थी कि अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें राहगीरों और पुलिस की मदद से एम्बुलेंस में लादकर सीएचसी मौदहा भेजा गया जहां डॉक्टरों ने बच्चा को मृत घोषित कर दिया जबकि छोटे की सदर अस्पताल लाते समय भरुआ के पास मौत हो गई। देर पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी पहुंचा दिया है। कार चालक और उसकी मौसी के पुत्र को गंभीर हालत में कानपुर रेफर किया गया है। मृतक बच्चा के एक पुत्र और एक पुत्री है। जिसकी शादी हो चुकी है जबकि छोटे की तीन पुत्रियां और दो पुत्र हैं। दो पुत्रियों की शादी हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button