कादिराबाद गांव में बने गौशाला में दो पशुओं की मौत….

कौशांबी: कौशांबी जिले के सदर तहसील कादिराबाद गांव में बने गौशाला में गुरूवार को दो पशुओं की मौत हो गई। जबकि दर्जनों पशु बीमार पड़े हुए हैं। मृत पशुओं को जानवर नोच कर खा रहे है। गौशाला में पशुओं की देखरेख करने वालो को कोई चिंता नहीं है। इस मामले में कोई भी अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नही है।

जानकारी के मुताबिक सदर तहसील कादिराबाद गांव में एक वृहद गौशाला बनाया गया है। जहां पर मवेशियों की देखरेख के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति भी की गयी है। लेकिन पशुओं का ध्यान देने वाला कोई भी नही है। गुरूवार को यहाँ दो मवेशियों की मौत हो गई। कुछ बीमार भी पड़े हुए है। बीमार पड़े पशुओं के इलाज को लेकर कर्मचारी बिल्कुल बेपरवाह दिखाई दिये। गौशाला में गोबर और गंदगी का अंबार लगा हुआ है। स्थानीय लोगो के मुताबिक गौशाले में 5 कर्मचारी देखरेख के लिए लगाए गये है, लेकिन मौके पर एक ही मौजूद मिला। गौशाला में पशुओं के चारे का भी इंतजाम नहीं है। गोशाला में 420 पशु रखे गये है। लोगों ने बताया कि कई दिनों से पशु चिकित्सा अधिकारी भी नहीं आये है।

Related Articles

Back to top button