हमीरपुर : विकासखंड कुरारा के मिश्रीपुर फीडर से गुरुवार रात बरुआ गांव की लाइन में आई खराबी को ठीक करते समय लाइनमैन को करंट लग गया। जिससे उसकी मौत हो गई।
मिश्रीपुर गांव निवासी शिवराम अपने ही गांव के बिजली फीडर में लाइनमैन था। गुरुवार रात करीब साढ़े दस बजे दीपक लाइनमैन के साथ तार में आई खराबी को बिना शटडाउन लिए सही करने के लिए खंभे में चढ़ गया। जिससे करंट लगने से वह नीचे आ गिरा। साथी लाइनमैन उसे सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। जेई अभिषेक साहू ने बताया कि कुरारा क्षेत्र के कई ग्रामों में नई बिजली लाइन डालने का काम चल रहा है। इसके तहत पूरा दिन नई लाइन डालने के बाद शाम को लाइनमैन पेट्रोलिंग कर रहे थे। तभी बरुआ गांव की तरफ जाने वाली लाइन में कुछ खराबी का पता चलने पर लाइनमैन दीपक व शिवराम वहां पहुंच गए। जिसपर बिना शटडाउन लिए शिवराम खंभे में चढ़ गया और करेंट की चपेट में आ गया। मृतक के भाई अरविंद ने बताया कि मृतक के एक सात वर्षीय बेटा आयुष व तीन बेटियां जिनमें 15 वर्षीय ज्योति, 10 वर्षीय पूनम, आठ वर्षीय राधिका हैं। पत्नी सुदामा संग बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है। इस बाबत थानाध्यक्ष योगेश तिवारी ने बताया कि करेंट से लाइनमैन की मृत्यु हुई है। अभी तक किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है।