ट्रैक्टर के टक्कर से अधेड़ महिला की मौत, ग्रामीणों एनएच-31 किया जाम

एसडीएम व सीओ के आश्वासन पर जाम किया समाप्त

बलिया। एनएच-31 स्थित दयाछपरा ढाला पर बुधवार की दोपहर ट्रैक्टर के चपेट में आने से एक अधेड़ महिला की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग-31 को जाम कर दिया। सूचना पर पहुंचे एसएओ बैरिया धर्मवीर सिंह ने जाम छुड़वाने के हर संभव प्रयास की विफलता के बाद उच्चाधिकारियों को सूचित किया।

मिली जानकारी के अनुसार बैरिया थाना क्षेत्र के दयाछपरा निवासी पार्वती देवी 55 वर्ष पत्नी स्व लालपति पासवान आधार का फोटो स्टेट कराने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग-31पार कर रही थी कि पूरब दिशा से आ रहे ट्रैक्टर की जद में आ गई। जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पूरी पासवान की महिलाएं रूदन क्रंदन करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग-31 को जाम कर दिया।सूचना पर एसएचओ बैरिया धर्मवीर सिंह पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे और जाम समाप्त कराने का हर संभव प्रयास किया। लेकिन महिलाए कुछ भी सुनने को राजी नहीं थी। जिसके बाद एसएचओ ने आला अधिकारियों को मामले से अवगत कराया। जाम के दो घंटे बाद पहुंचे उपजिलाधिकारी बैरिया सुनील कुमार व क्षेत्राधिकारी बैरिया मो उस्मान ने महिलाओं को ढाढस बंधाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कृषक बीमा योजना के तहत पांच लाख रुपए व राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत 30 हजार रुपए तत्काल दे दिया जाएगा और साथ ही दुर्घटना बीमा योजना के लिए उच्चाधिकारियों से मैं अपने स्तर से प्रयास करूंगा। जिस पर महिलाओं ने जाम तोड़ा तथा आवागमन बहाल हो गया। एसएसओ बैरिया ने तत्काल शव को अंत्य परीक्षण के लिए बलिया भेज दिया।

Related Articles

Back to top button