पत्नी के सामने ही असन्तुलित होकर नीचे गिरा मजदूर
ईंट भट्ठे पर काम बंद होने के बाद परिवार संग गाँव जा रहा था मजदूर
बलिया। रविवार को बलिया सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन से रेवती कोलनाला के समीप एक मजदूर की मौत हो गई। यह हादसा पत्नी के आँखों के सामने हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार बिहार प्रांत के लखीसराय के संसार पोखर बड़की मुसहरी निवासी पप्पू मांझी 35 वर्ष उप्र के फरुखाबाद ईट भट्ठे पर परिवार के साथ मजदूरी का काम करते थे। काम बंद होने के बाद अपने गांव अपनी पत्नी मिन्ता देवी एवं अन्य सदस्यों के साथ जा रहे थे। बताया जाता है कि बलिया से क्यूल जक्शन का टिकट लेकर बलिया सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन में सवार हुए। पप्पू मांझी गेट के पास खड़ा था जो पत्नी के आँख के सामने ही अचानक असंतुलित होकर नीचे गिर पड़े। जिससे उसकी मौत हो गई। ट्रेन जैसे ही सुरेमनपुर स्टेशन पर रुकी वैसे ही पत्नी ननद रीता नंदनी और दुंधमुहे बेटे अजीत के साथ घटना स्थल पर पहुंच दहाड़े मारकर रोने लगे। मौके पर पहुँचे एसआई प्रभाकर शुक्ल ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया। मृतक के दो बेटे क्रमशः संजीव व राजेश है।