जानवर चराते समय गर्मी की चपेट में आए चरवाहे की मौत, परिजन बेहाल

हमीरपुर : दोपहर में खेतों पर मवेशी चराने गए वृद्ध की प्रचंड गर्मी की चपेट में आकर मौत हो गई। सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं परिजनों ने तेज धूप में लू लग जाने से मौत होने का कारण बताया है।
जरिया थानाक्षेत्र के पवई गांव निवासी प्रदीप ने शनिवार सुबह थाना में सूचना देकर बताया कि उसके 60 वर्षीय पिता काशी प्रसाद लोधी हर रोज की तरह शुक्रवार की दोपहर अपनी भैंस लेकर चराने के लिए खेतों की ओर गए थे। जहां उनकी प्रचंड गर्मी के चलते लू लगने से तबीयत बिगड़ गई जिससे वह शाम छह बजे घर पहुंचे। तबीयत खराब देख परिजनों ने तत्काल घरेलू उपचार कर उन्हें कमरे में लिटा दिया। बताया कि रात में जब उन्हें खाना देने गए तो वह मृत अवस्था में पड़े थे। बेटे ने बताया कि पिता के नाम तीन बीघा जमीन है और एक भैंस है। वह पत्नी के साथ घर पर रहते थे वह उनका इकलौता पुत्र है। जरिया थाना प्रभारी प्रिंस दीक्षित ने बताया की शनिवार सुबह घटना की जानकारी मिली। लू लगने से मौत होना बताया जा रहा है। बताया कि मौत की असल वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगी। जबकि स्वास्थ्य विभाग ने लू से अभी तक एक भी मौत न होना बताया है।

Related Articles

Back to top button