बलिया। रविवार की सुबह पकड़ी थाना क्षेत्र के ननहुल गाँव में कोटेदार की विद्युत करेंट की चपेट में आने से मौत हो गई।मौत की खबर से पूरे गाँव मे कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शासन को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार ननहुल गाँव निवासी जवाहर गुप्ता 55 गाँव के सस्ते गले की दुकान संचालित करते थे। रविवार को तड़के करीब पांच बजे भोर में शौच इत्यादि करने के बाद हाथ मुँह धोने के लिए घर मे लगे नल पर गए।चूकि नल से टुल्लू पम्प लगा हुआ था। जिसके चलते पूरे नल में करंट प्रवाहित हो रहा था। जवाहर गुप्ता ने जैसे ही नल को हाथ लगाया वो करंट की चपेट में आकर छटपटाने लगे। परिजनों ने किसी तरह से करंट बंद कर उन्हें नल से अलग कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर ले गए। जहाँ चिकित्सको ने उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। परिजन उन्हें जिला अस्पताल ले कर पहुंचे । जहाँ चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया।
परिजन शव लेकर घर चले आये।पुलिस के मुताबिक परिजनों ने पुलिस को कोई सूचना नहीं दी है।