अपनों से मिलने की टूटी आस, ट्रेन में गर्भवती महिला की मौत

झांसी। मायके में अपनों से मिलने के लिए जा रही ट्रेन पर सवार एक गर्भवती महिला की अचानक तबीयत बिगड़ गई। साथ जा रहे ननदोई ने टीटीई को बताया, जिस पर झांसी स्टेशन पर चिकित्सक की व्यवस्था की गई। चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह है पूरा मामला
अम्बेडकर नगर के थाना इब्राहीमपुर के ग्राम नरेनापुर निवासी मेहसर अली की शादी अयोध्या के पाठक का पुरवा निवासी जोहरा बानो (31) से लगभग 8 साल पहले हुयी थी। मेहसर अली ट्रक चालक है और पत्नी के साथ अहमदाबाद (गुजरात) में किराए के मकान में रहता था।

मृतका के ननदोई इरशाद ने बताया कि वह मुम्बई में काम करता है। उसकी मेहसर अली से कुछ दिन पहले मोबाइल फोन पर बात हुयी थी। उसने बताया था कि वह घर जा रहा है। इस पर मेहसर ने कहा कि उसको छुट्टी नहीं मिल रही है। उसकी पत्नी जोहरा बानो गर्भवती है। पत्नी अपने परिजनों से मिलना चाहती है और वहीं पर उसकी डिलिवरी हो जाएगी। उन्होंने उसको साथ ले जाने की बात कही। इस पर वह अहमदाबाद गया और वहाँ से दोनों अयोध्या के लिए साबरमती एक्सप्रेस में सवार होकर जा रहे थे।

इरशाद ने बताया कि ट्रेन ललितपुर के पास पहुँची तो जोहरा बानो के पीठ में असहनीय दर्द और बेचैनी होने लगी। वह टीईटी के पास गए। टीटीई ने कंट्रोल रूम में बात की, जिस पर बताया कि झांसी स्टेशन पहुँचने पर उपचार मिलेगा।

ट्रेन झांसी स्टेशन पर पहुँची, तो चिकित्सक ने परीक्षण के पश्चात जोहरा बानो को मृत घोषित कर दिया। जोहरा बानो का 6 साल का एक पुत्र अफसर अली है, जो अपने फूफा के घर दिल्ली में रहकर पढ़ाई कर रहा है।

Related Articles

Back to top button