ट्रैक्टर ट्राली से दबकर किसान की मौत।

इमलिया सुल्तानपुर/ सीतापुर/ गन्ने से भरे ट्रैक्टर ट्राली से कुचलकर किसान की मौके पर मौत हो गई। हादसा महालक्ष्मी शुगर इंडस्ट्रीज तिहार केसर पर हुआ हादसे की खबर सुनते ही काफी संख्या में लोग पहुंच गए किसान की मौत की सूचना थाना इमलिया सुल्तानपुर की चौकी काजी कमालपुर पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर परिवार वालों को बिना सूचना दिए ही बिना पंचनामा भर के ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया वहीं किसान के घर वालों को इसकी सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया।

जानकारी के अनुसार थाना मितौली के ओड़हरा निवासी महेश पुत्र रामभरोसे 22 /11/ 2023 को लगभग 8:00 बजे गांव के ही आशीष पुत्र जगनमोहन की ट्रैक्टर ट्राली से गन्ना लेकर महालक्ष्मी शुगर इंडस्ट्रीज तिहार गए थे क्रेशर पर भीड़ होने के कारण ट्रैक्टर ट्राली खड़ी कर दी। वहीं गांव के ही सचेद्र पुत्र जगदीश भी ट्रैक्टर ट्राली से गन्ना लेकर महालक्ष्मी क्रेशर पर आए थे । महेश उसकी ट्राली के नीचे जाकर सो गया। सत्येंद्र की लापरवाही के चलते रात्रि लगभग 2 बजे के बाद महेश पुत्र राम भरोसे की ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दबकर मौत हो गई। क्रेसर मालिक ने चौकी पुलिस को बुलाकर मृतक के शव को बिना पंचनामा कराये ही पीएम के लिये भिजवा दिया।

उधर घर वालों को लगभग 4:00 बजे के बाद इसकी सूचना मिली। घर वाले जब क्रेसर पर पहुंचे तो शव वहां नहीं मिला। बिना पंचनामा भरे ही शव पोस्टमार्टम को भेजने पर परिजन विफर गये। घर वालों ने बताया कि मृतक किसान के एक ही बेटा था वह भी घर से बाहर काम करने गया था जबकि किसान मेहनत मजदूरी करके अपना और अपने परिवार का पेट पालता था। चौकी पुलिस मामले को सड़क हादसा बता कर क्रेसर मालिक के पक्ष में खड़ी दिख रही है। चूंकि पुलिस ने किसी परिजन से तहरीर न लेकर ग्राम प्रधान के परिजन को तवज्जो देते हुये तहरीर ले ली है।

Related Articles

Back to top button