बिजली का फाल्ट ठीक करते समय खंभे से गिरकर संविदा लाइनमैन की मौत

शव को कब्जे में लेकर, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

इस्लामनगर। खंभे पर चढ़कर जंफर जोड़ रहा संविदा लाइनमैन करंट लगने से नीचे आ गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई। इस हादसे से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। शट डाउन के बावजूद लाइन में करंट कैसे आया, इसकी जांच की जा रही है। लाइनमैन की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

थाना क्षेत्र के गांव छीतरपुर महरोला निवासी अतर सिंह पुत्र नवल किशोर उम्र लगभग 27 वर्ष इस्लामनगर के विद्युत विभाग में संबिंदा लाइनमैन थे वह बुदवार को अल्लैहपुर समसपुर फीटर के गांव छीतरपुर महरोला के जंगल में शट डाउन लेने के बाद जंफर जोड़ने के लिए खंबे पर चढ़ा था तभी अचानक खंबे से नीचे आ गिरा कुछ दूरी पर उसका साथी खड़ा उसने देखा तो वह लाइनमैन के पास पहुंच तो उसके नाक से खून बह रहा था उसके साथ ने इसकी सूचना अतर सिंह के भाई को दी कुछ देर बाद भाई मौके पर पहुंच गया और अपने छोटे भाई लाइनमैन को कस्बा के अस्पताल ले गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया । लाइन मैन की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। लाइनमैन अतर सिंह की चार वर्ष पूर्व शादी हुई थी उनके एक 3 वर्षीय लड़की और एक वर्षीय लड़का है। मृतक के भाई रिंकू ने पुलिस को तहरीर दी है इधर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेजा है।

वाईट

इस संबंध में जेई अनुराग मिश्रा का कहना है की इस लाइनमैन ने काम शुरू करने से पहले शट डाउन लिया था उसके कुछ देर बाद इसके बड़े भाई का फोन आया की अतर सिंह लाइनमैन खंबे के नीचे मृत अवस्था में पड़ा है। पोर्टमार्टम होने के बाद पता चल पाएगा कैसे मृत्यु हुई है

Related Articles

Back to top button