लापता किशोर का शव चौबीस घंटे बाद बरामद

अमीरनगर खीरी। कठिना नदी में शनिवार को लापता हुए किशोर के शव को चौबीस घंटे बाद मोहम्मदी पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने नदी से बरामद कर लिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु मुख्यालय भेज दिया। कोतवाली मोहम्मदी क्षेत्र के गांव मथना निवासी रमेश सिंह का 17 बर्षीय पुत्र शिवा सिंह शनिवार को कठिना नदी के जमुनहा घाट के रपटा पुल से नीचे गिर गया था। पानी के तेज बहाव के कारण किशोर नदी में लापता हो गया था। सूचना पाकर किशोर के परिजन तमाम ग्रामीणों के साथ रपटा पुल पर पहुंचे और किशोर की नदी में खोजबीन शुरु की किंतु सफलता नहीं मिली।उधर सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अमीरनगर चौकी प्रभारी सतीश चन्द्र यादव ने भी ग्रामीणों के साथ मिलकर युवक के लिए कई घंटे सर्च अभियान चलाया किंतु पानी के तेज बहाव के कारण अभियान असफल रहा।

रविवार सुबह दस बजे मोहम्मदी पुलिस और एनडीआरएफ टीम ने संयुक्त रुप से किशोर के लिए सर्च अभियान चलाया। इस दौरान रपटा पुल से करीब पचास मीटर की दूरी पर किशोर का उतराता हुआ शव ग्रामीणों को दिखाई दिया। एनडीआरएफ की टीम ने परिजनों तथा ग्रामीणों की मौजूदगी में किशोर के शव को नदी के बाहर निकाला। चौबीस घंटे तक पानी के अंदर किशोर का शव रहने के कारण शव पूरी तरह से फूलने लगा था। लापता किशोर का शव बरामद होने की सूचना आम होते ही सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। पिता भाई सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था।उनकी चीख-पुकार से पूरा माहौल ही गमगीन हो गया था। मौके पर मौजूद ग्रामीण उनकी चीख-पुकार सुनकर खुद को रोंक न सके और भावुक हो गए। मृतक किशोर के पिता की आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय है वह मेहनत मजदूरी करके अपने बच्चों का पालन-पोषण करता है। मृतक किशोर दो भाई थे। बड़े भाई की शादी हो चुकी है। लगभग दस साल पहले मृतक किशोर की मां का भी निधन हो चुका है।

Related Articles

Back to top button