नक्सली हमले में शहीद रामआशीष का शव पहुँचा पैतृक गांव असनवार

राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

बलिया। छत्तीसगढ़ के मिरतुर जिले में रविवार को नक्सली हमले में शहीद हुए जवान रामआशीष यादव का शव मंगलवार की सुबह पैतृक गांव असनवार पहुंचा। इस दौरान शहीद रामआशीष यादव का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ। छत्तीसगढ़ के मिरतुर जिले में रविवार की शाम हुए नक्सली हमले में रामआशीष यादव 50 वर्ष शहीद हो गये थे। गांव पर सूचना पहुँचते ही शोक की लहर दौड़ गई। शव आने को लेकर संशय बना हुआ था। कारण कि रामआशीष यादव का परिवार छत्तीसगढ़ ही रहता है। लेकिन गांव वालों के अनुरोध पर शव को लेकर सेना की टुकड़ी जवान के गांव असनवार पहुँची।

वहीं शहीद सैनिक के भाई व सेना से सेवानिवृत्त सूबेदार रामसेवक यादव ने कहा कि भाई के बलिदान से दुःखी जरूर हैं। लेकिन गर्व इस बात की है भारत माता की रक्षा करते हुए भाई शहीद हो गए हैं। असनवार गांव में वर्ष 2022 में भी सेना के सूबेदार रामबदन यादव बार्डर पर देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गये थे। अभी उनके बलिदान को लोग भूल भी नहीं पाये थे कि एक और सैनिक रविवार को नक्सलियों के हमले के दौरान शहीद हो गये। इस दौरान शहीद के अंतिम संस्कार में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा, सीओ सदर शुभ सुचित, एसएचओ संजय शुक्ल, एसडीएम सदानंद सरोज समेत गणमान्य लोगों ने श्रद्धांजली दी।

Related Articles

Back to top button