अभिषेक का भी शव हुआ बरामद, चार शव पहले ही हुई थी बरामद

पचरुखिया काली मंदिर के सामने गंगा घाट पर डूबे थे पांच दोस्त

पचरुखिया ढाले पर ट्यूशन पढ़ने गए थे पांचों दोस्त

बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र के पचरुखिया काली मंदिर के सामने गंगा घाट पर शुक्रवार को स्नान करते वक्त गहरे पानी में डूबे पांचवें किशोर अभिषेक 14 वर्ष का भी शव शनिवार की सुबह बरामद हो गया। बता दे कि शुक्रवार को रेवती थाना क्षेत्र के पियरौटा गांव निवासी रवि कुमार राम (14) पुत्र दिलीप राम, सनी कुमार राम (13) पुत्र वीरेंद्र राम, निर्मल कुमार (15) पुत्र शिवचंद चोपड़ा का शव बरामद हो चुका था। एक साथ पांच बच्चों की मौत से पूरा इलाका दहल गया है। घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। मृत बच्चों के परिजनों के घर करूण-क्रंदन जारी है। नाते-रिश्तेदारों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। हर आंखें नम और जुबां पर एक ही बात… यह सब कैसे हो गया ?

आपको बता दे कि रेवती थाना क्षेत्र के पियरौटा गांव निवासी रवि कुमार राम पुत्र दिलीप राम, सनी कुमार राम (13) पुत्र वीरेंद्र राम, निर्मल कुमार (15) पुत्र शिवचंद चोपड़ा, अभिषेक कुमार (14) पुत्र लक्ष्मण प्रसाद राम तथा रेवती थाना क्षेत्र के ही अचलगढ़ गांव निवासी सिंटू कुमार (13) पुत्र जितेंद्र राम शुक्रवार को घर से ट्यूशन पढ़ने के लिए निकले थे। इसी बीच, पांचों दोस्त हल्दी थाना क्षेत्र के पचरुखिया काली मंदिर के सामने गंगा घाट पर स्नान करने के लिए पहुंच गए थे। जहां पांचों बच्चों ने अपनी साइकिल, मोबाइल व कपड़ा गंगा किनारे रखकर स्नान करना शुरू किया।

Related Articles

Back to top button