हल्द्वानी: 52 दिन से लापता कक्षा नवीं के छात्र का सड़ागला शव काठगोदाम में शीतला देवी मंदिर के पीछे जंगल से बरामद हुआ है। स्वजन ने कपड़ों से उसकी शिनाख्त की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
17 फरवरी को काठगोदाम में पदमपुरी के पास रहने वाले सुभाष दुम्का ने थाने में बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। उनका कहना था कि 15 वर्षीय बेटा भाष्कर शिवपुरी जवाहर ज्योति दमुवाढूंगा में अपने फूफा मोहन सनवाल के घर पर रहता था। वह हिमालय विद्या मंदिर आवास विकास में नौवीं कक्षा का छात्र था।
17 फरवरी को दोपहर दो बजे छुट्टी होने के बाद जब भाष्कर घर नहीं पहुंचा तो तलाश करते हुए स्वजन स्कूल पहुंच गए। स्कूल में पता लगा कि स्कूल 17 फरवरी को बंद था और पैरेंट्स मीटिंग थी। इधर, पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी थी।
काठगोदाम थानाध्यक्ष विमल मिश्रा ने बताया कि अंतिम बार छात्र शीतला देवी मंदिर के पास सीसीटीवी फुटेज में दिखा था। मंगलवार को लोगों ने सूचना दी कि मंदिर के पास सड़ागला शव पड़ा है। टीम मौके पर पहुंची। छात्र के स्वजन को बुलाया गया। जिन्होंने शव की शिनाख्त कर ली है।