दो दिन से लापता किसान का शव मक्का के खेत में मिला, परिजनों ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी

बदायूं के बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव फतेह नगला में दो दिन पहले अचानक से लापता किसान का शव शनिवार की सुबह बरनी गांव को जाने वाले मार्ग पर मक्का के खेत में मिला। शुक्रवार को परिवार के लोगों ने इसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
गांव फतेह नगला बृजपाल (54) नौ मई की दोपहर को घर से मक्का के खेत पर जाने की बात कह कर गए थे। वह शाम तक घर वापस नहीं लौटे तो परिवार के लोगों ने आसपास के रिश्तेदारों में उनका पता लगाने का प्रयास किया। मगर उनका कोई पता नहीं लग सका।
बृजपाल के बड़े भाई कुंवरपाल ने पुलिस को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। परिवार के लोग लगातार उनकी गांव के आसपाल मक्का के खेतों में तलाश कर रहे थे। शनिवार की सुबह मक्का के खेत से लोगों को बदबू महसूस हुई। खेत में जाकर देखा तो वहां ब्रजपाल का शव वहां पड़ा था।
मौके पर मृतक का मोबाइल फोन पड़ा था। परिवार के लोगों ने इसकी सूचना थाना पुलिस को दी। कोतवाल केके मिश्रा फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button