चौकी इंचार्ज पर जमीनी विवाद में समुचित कार्रवाई न करने का आरोप

बाराबंकी। थाना टिकैतनगर की डालमऊ निवासी एक युवती ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर क्षेत्रीय चौकी प्रभारी पर जमीनी विवाद में समुचित कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती पत्र में आयशा पुत्री स्व. मुकीम ने कहां है कि उसकी बड़ी मम्मी मनहूर बानो पत्नी असगर अली की बैनामा की जमीन से जुड़ा विवाद सुभान से चल रहा है। जिसके चलते विपक्षी 12 फरवरी को शाम 5 बजे बिना आदेश के बाद कोई सूचना के हल्का लेखपाल को लेकर जमीन की नाप करने पहुंचे। जिनकी नाप से वह संतुष्ट नहीं थी। जिसको लेकर विपक्षी नूर साहिबा व फुरकान पुत्र महमूद सहित रूही बानों पुत्री फुरकान मां को गाली देते हुए लात घुसो से मरने लगे। जिसकी शिकायत करने जब हम थाना टिकैतनगर गए तो वहां पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। आरोप है कि चौकी प्रभारी इंद्रजीत ने मामले में समुचित कार्रवाई करने के बजाय अब्दुल सलाम के कहने पर पीड़िता के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर दिया। जिसको लेकर चौकी प्रभारी लगातार परिवार को प्रताड़ित कर रहे है।

Related Articles

Back to top button