अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष को जानमाल की धमकी मिलने पर वकील आक्रोशित

हमीरपुर : अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष को जानमाल की धमकी देने के मामले में अधिवक्ताओं ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष फूलसिंह कुशवाहा ने कोतवाली में बताया कि संघ की दुकान नंबर एक बस स्टैंड पर शानू पुत्र मुन्ना के नाम से किराए पर दी गई थी। लेकिन शानू द्वारा अधिवक्ता संघ की शर्तों का पालन नहीं किया गया और न ही स्वयं व्यापार किया गया दूसरे को किराए पर दुकान दे दी गई। जिसे खाली कराने को कहा गया। अध्यक्ष ने बताया कि 22 अप्रैल की दोपहर करीब दो बजे वह महामंत्री देवीप्रसाद शुक्ला, कोषाध्यक्ष आशुतोष सिंह गौर, उपाध्यक्ष मिथलेश शुक्ला, जगतप्रसाद मिश्रा, प्रशांत सिंह चंदेल, राघवेंद्र शरण त्रिपाठी, रमाकांत पांडेय, अजय पालीवाल, बाबूराम कुशवाहा आदि अधिवक्ताओं के साथ अधिवक्ता भवन में कार्यालय का काम निपटा रहे थे। तभी शानू पुत्र मुन्ना निवासी सुभाष बाजार व शहजादे आलम व चार अज्ञात लोग कार्यालय में घुस आए और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और झीनाझपटी करते हुए कोट की जेब में पड़े दस हजार रुपये निकाल लिए। अधिवक्ता संघ के साथ हुई इस घटना से अधिवक्ताओं में खासा आक्रोश है।

Related Articles

Back to top button