24 घण्टे बाद भी किशोर का शव नहीं हो सका बरामद

एनडीआरएफ के नहीं पहुँचने से परिजनों में आक्रोश

समाचार लिखे जाने तक एक किशोर की तलाश जारी

गंगा नदी में स्टीमर से तीन किशोरों ने लगाया था छलांग

बलिया। उजियार गंगा घाट पर स्टीमर से छलांग लगाकर गंगा नदी के बीच में स्नान करना किशोरों को भारी पड़ गया। कारण की तीनों किशोर डूबने लगे। जिसमें से दो किशोरों को नाविकों ने बचा लिया। जबकि एक गंगा में समाहित हो गया। जिसकी तलाश मंगलवार को स्थानीय पुलिस व ग्रामीणों द्वारा समाचार लिखे जाने तक जारी रहा। उधर एनडीआरएफ के नहीं पहुँचने से परिजनों में नाराजगी देखी गई।

बता दे कि नरहीं थाना क्षेत्र के सरंया गांव निवासी पवन यादव 16 वर्ष पुत्र खरताली यादव सोमवार की दोपहर करीब ढाई बजे अपने दोस्त मोहित कुमार और यश कुमार के साथ बक्सर के रामरेखा घाट से उजियार घाट आने के लिए स्टीमर पर सवार हुआ था। स्टीमर जैसे ही गंगा नदी के बीच धारा में पहुंची। तीनों ने एक साथ गंगा नदी में स्नान करने के लिए छलांग लगा दिया। जब तीनों किशोर डूबने लगे तो नाविकों ने ततपरता दिखाते हुए मोहित कुमार और यश कुमार को बचा लिया। लेकिन पवन यादव गंगा की लहरों में समा गया। जिसकी तलाश सोमवार को भी किया गया। लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल सका। मंगलवार को भी कोरंटाडीह चौकी प्रभारी राजेश कुमार प्रभाकर, ग्राम प्रधान मुकेश तिवारी, लेखपाल संतोष सिंह, पवन के पिता व रिश्तेदार सहित गोताखोर समाचार लिखे जाने तक छानबीन जारी रखा। लेकिन किशोर को कोई सुराग नहीं मिल सका।

Related Articles

Back to top button