घर के अंदर संदिग्ध अवस्था में फांसी के फंदे से लटकता मिला युवती का शव

फंदे से लटकी युवती के घुटने जमीन पर थे, घटनास्थल से फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए वही मोबाइल भी बरामद किया जिसमें अश्लील मैसेज वा कई नंबर पाए गए

मलिहाबाद,लखनऊ। माल थाना क्षेत्र के काकराबाद गांव में एक युवती का शव उसी के घर में संदिग्ध अवस्था में फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला। खेत से लौटे परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। छानबीन के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल से पुलिस ने युवती का मोबाइल कब्जे में लिया है जिसमें घटना से कुछ पल पहले अलग-अलग नंबरों पर बात होने की पुष्टि हुई है। पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है।

माल थाना क्षेत्र के काकराबाद गांव निवासी भागीरथ वा उनकी पत्नी शांति सहित दो बेटियों ज्योति, रुपाली के साथ सोमवार सुबह खेत में गेहूं की फसल काटने गए थे। भागीरथ की बेटी अनामिका 18 और दृश्या 8 वर्ष घर में ही थी। सुबह करीब नौ बजे जब दृश्या सो कर उठी तो अनामिका का शव छत के छल्ले में साड़ी के फंदे पर लटका हुआ देखा। यह देख वह जोर-जोर से चिल्लाने लगी और भागकर खेत पहुंची जहां पिता को पूरी बात बताई। घर पहुंचे माता पिता ने जब यह मंजर देखा तो सभी लोग दंग रह गए। फांसी की घटना की जानकारी मिलते ही आसपास पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए। परिजनों ने इसकी सूचना माल पुलिस को दी जिसके बाद पहुंची पुलिस ने छानबीन की। अनामिका के घुटने जमीन पर थे और उसके गले में फांसी का फंदा लगा था। पुलिस वा फॉरेंसिक टीम ने मौके से मोबाइल भी बरामद किया जिसमें घटना के कुछ पल पहले अलग-अलग नंबरों से बात भी हुई है। वही व्हाट्सएप पर अश्लील चैटिंग के भी मैसेज सामने आए गए हैं। जिस नंबर से बात हुई है वह गांव का ही युवक है। पुलिस छानबीन करने के बाद युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था जिसके बाद सोमवार शाम को ही परिजनों ने युवती का अंतिम संस्कार कर दिया था। मंगलवार को भागीरथ ने माल पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि उसे आशंका है कि कुछ नंबरों से उसकी बेटी को प्रताड़ित किया जा रहा था। हालांकि माल पुलिस इस पूरे घटनाक्रम की छानबीन गहनता से कर रही है।

Related Articles

Back to top button