मह‍िला स‍िपाही का शव फांसी के फंदे से लटका म‍िला…

उन्नाव। पुलिस लाइन स्थित महिला हास्टल में गुरुवार रात महिला सिपाही का शव फंदे से लटका मिला। पड़ोस में तीसरे तल के कमरे में रहने वाली महिला सिपाही ने शव लटका देख उच्चाधिकारियों को जानकारी दी। अधिकारी पहुंचे तो शव को नीचे उतारा गया। जीवित समझ कब्बाखेड़ा स्थित एक मेडिकल सेंटर पहुंचाया। करीब एक घंटे इलाज के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया।

एक पुलिस अधिकारी की पेशी में तैनात सिपाही को वह अपना मौसेरा भाई बताती थी। वह भी मेडिकल सेंटर में उसकी मौत पर बिलखता नजर आया। शरीर में खरोंच के निशान मिलने की चर्चा से मामला पेंचीदा बना रहा। बागपत जिला के गांव खेकड़ा निवासी 23 वर्षीय मीनू धामा पुत्री सुरेंद्र धामा वर्ष 2019 बैच की सिपाही थी।

मौजूदा समय में पुलिस लाइन स्थित एएचटीयू (एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग) थाना में सीसीटीएनएस (क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम) में तैनात थी। महिला हास्टल की नई इमारत में तीसरे तल पर कमरे में रहती थी। गुरुवार दोपहर से वह कमरे से बाहर नहीं निकली। रात करीब नौ बजे दूसरे तल पर रहने वाली एक महिला सिपाही उसके कमरे में पहुंची तो मीनू का शव रस्सी से पंखे पर लटका देख उसकी चीख निकल गई। अन्य सिपाहियों ने मौके पर पहुंचकर उच्चाधिकारियों को जानकारी दी।

चर्चा फैलते ही एएसपी शशिशेखर सिंह व सीओ सिटी आशुतोष कुमार मौके पर पहुंचे और उसे फंदे से नीचे उतरवाया। सांसें चलती देख उसे कब्बाखेड़ा स्थित एक मेडिकल सेंटर ले गए। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। चर्चा है कि मौत को गले लगाने से पहले उसने मां को फोन कर सारी कहा फिर जान दे दी। मीनू करीब डेढ़ साल पहले बीघापुर में तैनात थी। उसके बाद एएचटीयू में उसकी तैनाती हो गई थी। सीओ सिटी आशुतोष कुमार ने महिला सिपाही मीनू की मौत की पुष्टि करते की है। बताया कि उसके मोबाइल से जांच की जाएगी।

शरीर में खरोंच के निशान मिलने की चर्चा दिवंगत महिला सिपाही के शरीर में खरोंच के निशान मिलने की जोरों पर चर्चा रही। जिससे अनहोनी का भी अंदेशा है। नाखून के खरोंच के निशान ने उसकी मौत के रहस्य को और पेंचीदा बना दिया है। पुलिस के अधिकारी कारणों को लेकर फिलहाल कुछ भी बोलने से बचते रहे। एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। जागरण किसी तरह की चर्चा की पुष्टि नहीं करता है।

दूसरे तल में रहने वाली महिला सिपाही को लेकर भी चर्चा तीसरे तल के जिस कमरे में महिला सिपाही मीनू रहती थी, उसके आसपास और भी कमरे हैं। उसका शव लटका होने की बात किसी को नहीं पता चली। दूसरे तल में रहने वाली महिला सिपाही उसके कमरे में क्या करने गई, इसको लेकर भी चर्चा है। चर्चा यहां तक है कि इस महिला सिपाही के पास किसी का फोन आया। हालांकि जागरण ऐसी किसी चर्चा की पुष्टि नहीं करता है।

Related Articles

Back to top button