हनुमान जी को लेकर फिर विवाद, बाबा साहब के चरणों में बैठा दिखाया, पोस्ट पर आपत्तिजनक शब्द, फोटो वायरल

बीकटी लखनऊ| सोशल मीडिया पोस्ट किया हनुमान जी की आपत्तिजनक तस्वीर| राजधानी लखनऊ के बख्शी का तालाब में हनुमान जी को लेकर नया विवाद शुरू हो गया है।इस बार विवाद सोशल मीडिया पर डाली गई पोस्ट को लेकर हुआ है।दरअसल व्हास्टसप ग्रुप पर बख्शी का तालाब थानांतर्गत हाजीपुर निवासी देशराज गौतम पुत्र बुद्धा ने हनुमान जी का एक फ़ोटो पोस्ट किया है जिसमे बाबा डॉ.भीमराव अंबेडकर के चरणों में हनुमान जी झुके हुए हैं और पोस्ट पर लिखा है बाबा साहब मुझे कर दो,मैं अब जय श्रीराम नहीं जय भीम बोलूंगा। स्वामी मुकेशानंद जी महराज के मुखारबिंदु से राम कथा है नाम से बने ग्रुप पर ये पोस्ट ग्रुप के सदस्य देशराज गौतम द्वारा डाली गई।इस आपत्तिजनक पोस्ट को देखते ही बीकेटी क्षेत्र में हिंदुओ में रोष व्याप्त हो गया।इस मामले में नगर पंचायत बख्शी का तालाब के वार्ड नंबर 5 के सभासद विकास सिंह भीम ने इस आपत्तिजनक पोस्ट से आहत होकर अपने दर्जनों साथियों के साथ बख्शी का तालाब थाना पहुंचकर थाना प्रभारी को लिखित तहरीर देकर आरोपी के विरुद्ध कठोर कारवाई की मांग की है।उन्होंने बताया कि देशराज गौतम पुत्र बुद्धा ने स्वामी मुकेशानंद जी महराज के मुखारबिंदु से राम कथा है नाम से बने ग्रुप पर ये पोस्ट डाली थी।इस पोस्ट से हम सभी हिन्दुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। फिलहाल जब इस संबंध में बीकेटी थाना प्रभारी से जानकारी की गई तो उन्होंने बताया मुकदमा पंजीकरण कर ली गया

Related Articles

Back to top button