राजस्थान की इन 43 सीटों पर भाजपा-कांग्रस के बीच मुकाबला….

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अब तक 76 सीटों पर उम्मीदवार उतार चुकी है। वहीं भाजपा ने 124 सीटों पर टिकट वितरण का काम पूरा कर लिया है। रविवार को कांग्रेस की दूसरी आने के बाद 43 सीटों पर कांग्रेस-भाजपा उम्मीदवार आमने-सामने हो चुके हैं।

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अब तक 76 सीटों पर उम्मीदवार उतार चुकी है। वहीं भाजपा ने 124 सीटों पर टिकट वितरण का काम पूरा कर लिया है। रविवार को कांग्रेस की दूसरी आने के बाद 43 सीटों पर कांग्रेस-भाजपा उम्मीदवार आमने-सामने हो चुके हैं। डीग- कुम्हेर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के डॉ शैलेश सिंह का मुकाबला कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह से होगा। केकड़ी में पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रघु शर्मा के सामने भाजपा के शत्रुघन गौतम होंगे।

बस्सी विधानसभा सीट से कांग्रेस से पूर्व आईपीएस लक्ष्मण मीना मैदान में उतरेंगे। भाजपा ने पहले ही बस्सी का टिकट पूर्व आईएएस अधिकारी चन्द्र मोहन मीना को फाइनल कर दिया था। बीकानेर पश्चिम से भाजपा के जेठानंद व्यास के सामने कांग्रेस ने बीडी कल्ला को उम्मीदवार बनाया है। सोजत में भाजपा की शोभा चौहान का मुकाबला पूर्व मुख्य सचिव निरंजन आर्य से होगा।कांग्रेस की दूसरी सूची में नाम आने की उम्मीद लगाए बैठे उन दिग्गज नेताओं की धड़कनें बढ़ गई हैं, जिनके नाम पहली सूची में नहीं आए। माना जा रहा था कि कांग्रेस की दूसरी सूची में उनका नाम आ सकता है। लेकिन नाम नहीं आने से कई मंत्री, विधायक और बड़े नेताओं ने दिल्ली दरबार में फिर से जुगत लगानी शुरू कर दी है। राजस्थान में शेष रहे नामों पर चर्चा के लिए दिल्ली में 26 अक्टूबर को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी। उसके बाद 29 अक्टूबर को सीईसी की बैठक होना बताया जा रहा है।सूत्रों के मुताबिक पहले सीईसी ने उन नामों को अंतिम रूप दिया है, जहां विवाद ज्यादा नहीं था। लेकिन अब दूसरे चरण में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में उन सीटों पर मंथन होगा, जहां बड़े नेता भी एक नाम चयन को लेकर सहमत नहीं हैं। उधर, मंत्री शांति धारीवाल और महेश जोशी के नामों पर पहले सहमति नहीं बन सकी है। उधर, सोनिया व राहुल गांधी खराब छवि वालों को पहले ही टिकट नहीं देने के पक्ष में नहीं बताए जा रहे।

Related Articles

Back to top button