घटतौली का विरोध करने पर उपभोक्ता को पीटा

शाहगंज, जौनपुर। राशन लेने के लिए कोटे की दुकान पर पहुंचे उपभोक्ता को दो किलोग्राम राशन कम मिलने पर विरोध करना भारी पड़ा। कोटेदार और उसके साथियों ने उपभोक्ता की जमकर पिटाई की और दिया गया राशन भी रख लिया। पिटाई का वीडियो वायरल होने पर कोतवाली पुलिस ने संज्ञान लेते हुए पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी। क्षेत्र के हुसैनाबाद गांव निवासी मो. हदीस पुत्र जब्बार मंगलवार की दोपहर राशन लेने के लिए कोटे पर पहुंचा था। जहां यूनिट के हिसाब से कोटेदार द्वारा उसे दो किलो राशन कम दिया गया।

उपभोक्ता द्वारा इसका विरोध करने पर कोटेदार और उसके साथियों ने गाली गलौज करते हुए उसे दुकान से भगा दिया।पीड़ित का आरोप है कि वह कम राशन लेकर दुकान से नीचे उतरा इसी दौरान गांव के प्रधान भी मौके पर पहुंच गए। पीड़ित ने इसकी शिकायत प्रधान से करनी चाही जिसपर प्रधान कोटेदार के साथ मिलकर उसकी जमकर पिटाई कर दिया। और उसका राशन भी वापस ले लिया। भीड़ में मौजूद किसी ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो का संज्ञान लेते हुए प्रभारी निरीक्षक आदेश कुमार त्यागी ने पीड़ित का उपचार राजकीय पुरुष चिकित्सालय में कराया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है। पीड़ित द्वारा घटना की जानकारी उप जिलाधिकारी व अपूर्ति विभाग के अधिकारियों को देकर कोटेदार पर कार्रवाई की मांग की है।

Related Articles

Back to top button