शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने को जल्द होगा पांच वाटर फ्रीज़र का निर्माण!चेयरमैन डीके गुप्ता

बिलसंडा। आने वाली भीषण गर्मी में नगर वासियों एवं राहगीरों को शुद्ध एवं शीतल पेयजल उपलब्ध कराने हेतु नगर पंचायत अध्यक्ष डीके गुप्ता ने पंद्रह लाख रुपये की लागत से नगर के प्रमुख पांच स्थानों को चिन्हित कर चिल्ड आरओ वाटर फ्रीज़र हेतु जगहों का विधि विधान से भूमि पूजन नारियल फोड़कर किया।
नगर में शुद्ध एवं शीतल पेयजल की गर्मियों में होने वाली समस्या को देखते हुए राहगीरों एवम नगर वासियों को जल्द से जल्द अमृत-2 योजना के अंतर्गत शुद्ध एवं शीतल पेयजल उपलब्ध कराने हेतु नगर के पांच प्रमुख स्थानों पर 15 लाख रुपये की लागत से आरओ वाटर टैंक का निर्माण किया जाएगा। नगर पंचायत अध्यक्ष डीके गुप्ता ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की योजना के अंतर्गत इन टँकियों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।
नगर के श्री निवास कुंज आश्रम,कमल पार्क चौराहा,बण्डा बस अड्डा,बैंक ऑफ बड़ौदा, एवं मोहल्ला इस्लामनगर में दादा मियां की मजार सहित प्रमुख पांच जगहों पर इन वाटर फ्रीजर का जल्द से जल्द निर्माण किया जाएगा।जिससे आने वाले गर्मी के मौसम में स्वच्छ एवं शीतल जल बिना किसी केमिकल के आम जनता को आसानी से नगर वासियों एवं राज्यों को उपलब्ध हो सके । नगर में 15 लख रुपए की लागत से निर्माण कराया जाने वाले वाटर फ्रीजर का निर्माण कार्य काफी तेज गति से निर्माण कराया जा रहा है।भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष दिनेश कुमार उर्फ डीके गुप्ता सभासद रजत सागर,जलालुद्दीन अंसारी,सुनील शुक्ला,सलीम सिद्दीकी, सुधांशु पाराशर मोहम्मद रफीक नगर पंचायत कर्मचारी विनोद कश्यप ठेकेदार मोहम्मद कमर अजय जायसवाल आदि लोग मौके पर उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button