कांग्रेस ने फूंका प्रदेश सरकार का पुतला

देहरादून। उद्यान घोटाले को लेकर महानगर कांग्रेस कमेटी देहरादून ने रविवार को राज्य सरकार का पुतला दहन करते हुए उद्यान मंत्री गणेश जोशी से इस्तीफे की मांग की। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह गोगी के नेतृत्व में एश्ले हॉल चौक पर भाजपा सरकार का पुतला फूंका।

महानगर अध्यक्ष डॉ. जसविंदर सिंह गोगी ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार में विभाग, मंत्रालय भ्रष्टाचार में पूरी तरह लिप्त हैं और राज्य सरकार घोटालेबाजों को लगातार संरक्षण देने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि उद्यान घोटाले के जांच के आदेश यदि न्यायालय नहीं देता तो सरकार एसआईटी जांच कर इतिश्री करने का काम करतीं। उन्होंने कहा कि नैतिकता के आधार पर उद्यान मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए।

Related Articles

Back to top button