कुलगाम में मुठभेड़ जारी, सुरक्षाबलों ने कंटीले तार लगाकर पांच आतंकी घेरे

श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर में कुलगाम जिले के सामनू में सूर्य की पहली किरण के साथ ही सुरक्षाबलों ने आतंकियों को मार गिराने का अभियान फिर से शुरू कर दिया है।

सुबह तक स्थगित किया था सुरक्षाबलों ने सर्च अभियान
गुरुवार को आधी रात के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों के ठिकाने को चारों तरफ से घेरने के बाद अपनी तरफ से फायरिंग बंद करते हुए अभियान को सुबह तक के लिए स्थगित किया था। वहीं, आज सुबह फिर आतंकियों को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसी बीच उरी सेक्टर में जवानों ने दो आतंकियो को ढेर कर दिया है।

तीन से पांच आतंकी फंसे
सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन से पांच आतंकियों को घेर रखा है। इनमें एक विदेशी आतंकी है। बाकी शोपियां जिले के रहने वाले हैं। घेराबंदी तोड़कर भागने के लिए आतंकियों ने सुरक्षाबलों के जवानों पर फायरिंग की। पहले ये आतंकी एक ही मकान में छिपे थे, लेकिन बाद में दो गुटों में बंट गए और दो मकानों में ठिकाना बना लिया।

फ्लड लाइट और कटीली तारों से घिरे हैं आतंकी
दोनों जगहों से आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की। सुरक्षाबलों ने त्वरित जवाबी कार्रवाई कर आतंकियों को चारों तरफ से घेर रखा है। आतंकी ठिकाने बने क्षेत्र को सुरक्षाबलों ने कंटीले तारों से घेर लिया है ताकि आतंकी भाग न जाएं। आतंकियों पर नजर रखने के लिए फ्लड लाइट लगाई गई हैं। आधी रात के बाद तक भीषण गोलीबारी जारी थी।

मकान में छिप कर आतंकियों ने की फायरिंग
स्वचालित हथियारों के साथ आतंकियों का एक दल कुलगाम के निहामा सामनू गांव में अपने किसी संपर्क सूत्र से मिलने आया था। यह इलाका दम्हालहांजीपोरा के साथ सटा हुआ है।

सामनू में आतंकियों की मौजूदगी का पता चलते ही पुलिस ने सेना और सीआरपीएफ के जवानों के साथ मिलकर अभियान शुरू कर दिया। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे गांव की घेराबंदी करते हुए जवानों ने जैसे ही आगे बढ़ने का प्रयास किया तो मकान में छिपे आतंकियों ने फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया।

सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए गए 30 लोग
जवानों ने खुद को बचाते हुए जवाबी कार्रवाई की। इसके साथ ही दोनों तरफ से भीषण गोलीबारी शुरू हो गई। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने आतंकी ठिकाने के आसपास स्थित मकानों में रहने वाले लगभग 30 लोगों को आतंकियों की गोलीबारी के बीच ही सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। इस दौरान आतंकियों को सरेंडर के लिए भी मौका दिया गया, लेकिन उन्होंने राइफल ग्रेनेड दागे।

कहीं से भी बचकर नहीं निकल सकते आतंकी, सारे रास्ते बंद
सूत्रों ने बताया कि मुठभेड़ शुरू होते ही कुछ आतंकी भाग निकले हैं। अलबत्ता, मुठभेड़ स्थल पर मौजूद एक अधिकारी ने बताया कि घेराबंदी में लश्कर-ए-तैयबा और टीआरएफ के आतंकियों का एक दल फंसा हुआ है। आतंकियों की संख्या तीन से पांच तक हो सकती है। ये दो मकानों में छिपे हैं। उन्होंने किसी आतंकी के घेराबंदी तोड़ भागने की बात से इन्कार करते हुए कहा कि आतंकियों के भागने के सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button