हमीरपुर| रविवार को मुख्यालय स्थित पुराना तहसील बंगला कालोनी मैदान में कोरी समाज महासंस्थान के तत्वावधान में कोरी समाज महासम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश व जिले के प्रभारी मंत्री मनोहरलाल पंत उर्फ मन्नू कोरी व विशिष्ट अतिथि देवेश कोरी प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कोरी समाज महासंस्थान के प्रदेश अध्यक्ष डा.सुरेश कुमार कोरी ने की।
इस कार्यक्रम में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले कोरी समाज के मेधावी छात्र छात्राओं को अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में हाईस्कूल के 70 व इंटरमीडिएट के 40 बच्चों को प्रभारी मंत्री मनोहरलाल पंत व देवेश कोरी ने मेडल व शील्ड देकर सम्मानित किया। इस मौके पर मौजूद 70 वर्ष के समाज के बुजुर्गों को साल भेंटकर सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री ने कहा कि समाज को शिक्षित करें, अपने बच्चों को पढ़ाएं और आगे बढ़ाएं। हम हर तरह से अपनी समाज की मदद करेंगे। विशिष्ट अतिथि देवेश कोरी ने समाज को एक समूह में रहने को कहा। इस दौरान संगठन के पदाधिकारियों को भी प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन गयाप्रसाद अनुरागी ने किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष रामबहादुर नयन, मुकेश कोरी, प्रदीप कमल, अनिल कुमार, मुकेश प्रधान, संध्या वर्मा प्रदेश विधि सलाकार, देवीदास अनुरागी, रघुनंदन, चंद्रभान, रामबाबू, मुकेश तूफानी, हरिबाबू मौजूद रहे।