सीजफायर के लिए इजरायल ने हमास के सामने रखी शर्त

गाजा। अक्टूबर से शुरू हुए इजरायल-हमास युद्ध में एक बार फिर इजरायल सीजफायर प्रस्ताव पर आगे बढ़ा है। दरअसल, इजरायल की ओर से हमास आतंकियों को प्रस्ताव भेजा गया है कि अगर वो सभी बंधकों को रिहा कर देते हैं, तो गाजा पर अगले दो महीने तक कोई हमला नहीं किया जाएगा। आम शब्दों में कहें तो इजरायल सीजफायर के लिए तैयार हो गया है।

कतर और मिस्र के जरिए भेजा प्रस्ताव
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, इजरायल ने कतर और मिस्र के मध्यस्थों के माध्यम से हमास को एक प्रस्ताव दिया है, जिसमें समझौते के हिस्से के रूप में युद्ध पर दो महीने तक रोक शामिल है। दो इजरायली अधिकारियों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि इस समझौते में गाजा में रखे गए सभी शेष बंधकों की रिहाई शामिल होगी।

‘हमारे बंधकों को छोड़ना होगा’
दो इजरायली अधिकारियों ने इस बात का दावा किया है कि हमास आतंकियों के सामने प्रस्ताव रखा गया है। हालांकि, अब तक इजरायल, कतर या मिस्र की ओर से किसी तरह का स्पष्टीकरण सामने नहीं आया है। जानकारी के मुताबिक, इजरायली कैबिनेट ने हाल ही में फलस्तीनी समर्थित समूह हमास के साथ बंधक समझौते के लिए एक नए प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

पहले भी हुआ सीजफायर
इससे पहले भी हमास और इजरायल के बीच 24 नवंबर से 30 नवंबर तक युद्धविराम का समझौता हुआ था। उस दौरान दोनों पक्षों की ओर से बंधकों और कैदियों को रिहा किया गया था। उस दौरान हमास ने 100 से अधिक बंधकों को रिहा किया था। हालांकि, इसके बाद इजरायल को 240 फलस्तीनी कैदियों को छोड़ना पड़ा था। वहीं, इजरायल का कहना था कि उनके 115 पुरुष, 20 महिलाएं और दो बच्चे अब भी हमास के कब्जे में हैं।

Related Articles

Back to top button