मधुमक्खियों के हमले से छह मजदूरों की हालत बिगड़ी, एक गंभीर

हमीरपुर : पंप कैनाल के भवन का निर्माण करने में जुटे मजदूरों के ऊपर मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया। जिसमें छह मजदूर घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। जहां एक मजदूर की हालत गंभीर बताई जा रही है।
सदर कोतवाली के डिग्गी मुहल्ला स्थित पंप कैनाल के भवन का निर्माण करने में मजदूर लगे हुए थे। शुक्रवार की सुबह जब मजदूर काम कर रहे थे। तभी वहां पर लगे मधुमक्खियों के छत्ते पर किसी पक्षी ने चोंच मार दी। जिससे मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया और काम कर रहे मजदूरों के बीच अफरा तफरी मच गई। इस दौरान डिग्गी मुहल्ला निवासी 35 वर्षीय शिवकुमार समेत कुंडौरा गांव निवासी 40 वर्षीय शिवबरन, 30 वर्षीय चंद्रशेखर, 50 वर्षीय कमलेश, 27 वर्षीय श्याम सिंह व 40 वर्षीय रामनारायण घायल हो गए। जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल लाया गया। वहीं एक मजदूर ने कैनाल की टंकी में भरे पानी के अंदर घुसकर अपनी जान बचाई।

Related Articles

Back to top button