समितियों पर नहीं मिल रही खाद मायूस लौट रहे किसान

मलिहाबाद,लखनऊ। साधन सहकारी समितियों मे डी ए पी खाद उपलब्ध न होने के कारण किसानों को दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। मजबूरन किसानों को बाजार से महंगे दामों में खाद खरीदना पड़ रहा है जिससे किसानों मे काफी आक्रोश है। साधन सहकारी समितियों पर खाद न मिलने से किसान परेशान हैं। समितियों पर पिछले कई दिनों से डी ए पी खाद उपलब्ध नही है। खाद की कमी किसानों के लिए गंभीर समस्या के रूप में उत्पन हुई है। इस समय सरसों, गेहूं की फसल की बुवाई में डी ए पी खाद की जरूरत पड़ती है उसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारी इस किसानों की समस्याओं पर कोई ध्यान नही दे रहे है। क्षेत्रीय किसानों को समय पर खाद बीज मुहैया कराने के लिए करीब दर्जन भर साधन सहकारी समितियां स्थापित है। रहीमाबाद दौलतपुर, कैथुलिया, अहमदाबाद कटौली, कहला, भदवाना, कसमडी, लालगंज, खडता सहित कई समितियों पर कई दिनों से डी ए पी खाद किसानो को नही मिल पा रही है।

पिछले कई दिनों से किसान समिति के चक्कर लगा रहे है परन्तु वहा खाद न होने के कारण मायूस होकर बापस लौट रहे हैं। किसानों ने बताया कि इस समय सरसों की बुआई सहित गेहूं की फसल की बुआई का काम चल रहा है ऐसे समय में साधन सहकारी समितियों पर डी ए पी खाद उपलब्ध न होने से किसान मायूस हैं। मजबूरन बाजार में महंगे दामों में डी ए पी खाद खरीद रहे हैं।

Related Articles

Back to top button